शिक्षा माफियाओं के खिलाफ की जाए सख्त कार्रवाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, June 21, 2024

शिक्षा माफियाओं के खिलाफ की जाए सख्त कार्रवाई

कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

नीट परीक्षा परिणाम में गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस खफा

बांदा, के एस दुबे । कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और नीट परीक्षा में हुई धांधली पर नाराजगी जाहिर की। कांग्रेस पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। कांग्रेसियों ने ज्ञापन में कहा है कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले शिक्षा माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। कांग्रेसियों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से इस्तीफा दिए जाने की मांग की। ज्ञापन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार दुबे और अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि नीट परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ियां, कदाचार और अनुचित साधनों का प्रयोग किया गया। भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, और हरियाणा में नीट परीक्षा से सम्बन्धित भ्रष्टाचार के लिए कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हुईं। नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार के कारण लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लग गया है। अभिभावकों के लाखों रुपए बर्बाद हुए हैं, जिस कारण

कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने आए कांग्रेसी

कई छात्र अवसाद में हैं और कई ने तो आत्महत्या कर ली है। क्योंकि नीट मेडिकल परीक्षा है। परीक्षा कराने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी परीक्षा 18 जून 2024 को कराई और परीक्षा को अगले दिन ही अनियमितता की आशंका से ही रद्द कर दिया। सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी गई है। इससे परीक्षाओं में हुई धांधली के आरोपों को बल मिलता है। कांग्रेस पार्टी ने पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून लागू करके युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का वादा किया था। कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि नीट परीक्षा को रद्द करते हुए परीक्षाओं की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाये। कांग्रेस पार्टी यह भी मांग करती है कि युवाओं के भविष्य को रौंदने का प्रयास करने वाले शिक्षा माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। इन सभी धांधलियों की जिम्मेदारी लेते हुए केन्द्रीय शिक्षा मंत्री अपने पद से तत्काल इस्तीफा दें। जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे, शहर अध्यक्ष अफशाना शाह, अखिलेश शुक्ला, बी. लाल, सूरज बाजपेयी, रमेश चन्द्र कोरी, केशव पाल, अनमोल जोड़ियां समाजसेवी नेता, जीतेन्द्र गौरव, संतोष कुमार द्विवेदी, आकाश दिक्षित, सीताराम, केपी सेन, अशोक वर्धन कर्ण, बल्देव वर्मा, भूपेंद्र शुक्ला, सत्यप्रकाश द्विवेदी, पवन देवी कोरी, वैश्य राजेश कुमार गुप्ता पप्पू, प्रेमचंद्र भाई, रमेश गुप्ता, शशिकला देवी, अनीता देवी, सब्बीर सौदागर, पप्पू रम्मा, नाथू राम सेन, सुरेश धुरिया आदि कई कांग्रेसी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages