विभिन्न मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने बुलंद की आवाज - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, June 21, 2024

विभिन्न मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने बुलंद की आवाज

पैलानी में उप जिलाधिकारी को अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

बांदा, के एस दुबे । पैलानी में विभिन्न मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने कहा कि जमकर मनमानी हो रही है। वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रभान सिंह द्वारा प्रस्तुत रिकोजीशन पर 20 जून को आम सभा की बैठक में निम्नवत प्रस्ताव पारित किए गए। यह की मौजा जसपुरा, बड़ागांव व गडरिया तहसील पैलानी चकबंदी प्रक्रिया द्वारा धारा 6 (एक हो जाने के कारण गाटा नंबर अधिक है। खाता में आदेश भी बहुत अंकित है। कुछ चकबंदी न्यायालय के अंतिम आदेश व राजस्व न्यायालय के आदेश वर्तमान में रियल टाइम खतौनी ग्राम जसपुरा गडरिया पैलानी बांगर बड़ागांव के तैयारी हो रही ह।ै हल्का लेखपाल उसी ग्राम का प्राइवेट मुंशी रखे हैं। भूलेख कंप्यूटर कच्छ में भी प्राइवेट मुंशीयों द्वारा कराए जा रहे कार्यों को तत्काल रोका जाना जरूरी है। न्यायालय द्वारा सीमांकन के आदेश पारित किया जा चुके हैं परंतु राजस्व निरीक्षक द्वारा सीमांकन नहीं किया जा रहा कुछ पत्रावली काफी पुरानी तथा नई बिना सीमांकन के आख्या में पड़ी हैं जिनका निस्तारण नहीं हो पा रहा। न्यायालय द्वारा प्रारंभिक डिग्री पारित कर अंश निर्धारण किया जा चुका है, लेकिन हल्का लेखपालों के यहां लगभग दो वर्षों से प्रारंभिक डिग्री पड़ी है। कर्रा पाठ न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है। लेखपालों के चक्कर में परेशान हैं। कहा कि धारा 38 की फाइलें भी लेखपालों के यहां रिपोर्ट के लिए पिछले दो वर्षों से डंप पड़ी हुई हैं। रिपोर्ट लगकर न्यायालय प्रस्तुत नहीं हुई।

उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते अधिवक्ता

यह की न्यायालय द्वारा लगभग 8 माह से आदेश में लगी फाइलों में आदेश पारित नहीं किया जा रहे हैं जबकि पत्रावलियों की बहस भी हो चुकी है, लेकिन पत्रावलियों की दोबारा तारीख नियत नहीं की गई। पैलानी तहसील में प्राइवेट व्यक्तियों का वर्चस्व है, लेखपाल भी उसी ग्राम के प्राइवेट मुंशी रखते हैं। लेखपालों का क्षेत्र परिवर्तन किया जाए। न्यायालय के आदेश व परवाना आज की फीडिंग समय से नहीं हो रही डंप पड़ी हुई है। यह की रजिस्ट्री ऑफिस से एक कापी नामांतरण होते हुए तहसील आती है, तो मुकदमा नंबर 4 से 5 माह बाद विलंब से बनता है। पैलानी तहसील में ज्ञापन देने वालों में से मुख्य रूप से हनुमान दास तिवारी एडवोकेट, विष्णुदत्त द्विवेदी एडवोकेट, वीरेंद्र कुमार यादव एडवोकेट, चंद्रभान सिंह एडवोकेट, रामनरेश त्रिपाठी एडवोकेट व रामकिशोर यादव एडवोकेट सहित अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता मौके पर उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages