करोड़ों की लागत से बनी मार्केट जंगल में तब्दील - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, June 10, 2024

करोड़ों की लागत से बनी मार्केट जंगल में तब्दील

पांच साल बाद भी नहीं हुई नीलामी, भूल गया मंडी परिषद

विजयीपुर/फतेहपुर, मो. शमशाद । कृषि उत्पादक मंडी किशनपुर में लगभग पांच साल पहले मंडी परिषद द्वारा सुपर मार्केट का निर्माण कराया गया था। मार्केट का निर्माण कराने के बाद शायद विभाग भूल गया है क्योंकि आज तक दुकानों की नीलामी नहीं हो पाई है पूरी मार्केट जंगल में तब्दील हो गई है। किशनपुर मंडी के विकास के लिए लगभग पांच साल पहले मंडी परिषद में करोड़ों रुपए की लागत से किशनपुर विजयीपुर रोड में मंडी चौराहा के पास सुपर मार्केट का निर्माण करवाया गया था जहां किशनपुर बांदा ओवरब्रिज चलने के बाद वाहनों की लाइन लगती है।

जंगल में तब्दील कृषि उत्पादक मंडी किशनपुर।

बावजूद विभाग सरकारी बजट खर्च करने के बाद नीलामी कराने को भूल गया है जिससे दुकानों की आज तक नीलामी नहीं हो पाई है जिससे पूरी मार्केट विरान पड़ी है। मार्केट चारों तरफ से कटीली झाड़ियों से घिरा गई है। पूरी तरह से जंगल में तब्दील हो गई है। बताया जा रहा है कि सालों पहले मंडी परिषद द्वारा नीलामी करवाई गई थी परंतु कीमत अधिक होने के कारण किसी ने बोली नहीं लगाई थी अगर कम कीमत पर नीलामी कराई जाए तो तत्काल नीलामी हो सकती है जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप किशनपुर मंडी का विकास हो सकता है। मंडी सचिव सतीश तिवारी में बताया कि चुनाव के चलते देर हो गई है अब कार्यवाई प्रचलित है जल्दी ही किशनपुर में बनी मार्केट की नीलामी कराई जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages