विकास पथ सेवा संस्थान-बिन्दी इंटरनेशनल से महिलायें बनेंगी आत्मनिर्भर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, June 23, 2024

विकास पथ सेवा संस्थान-बिन्दी इंटरनेशनल से महिलायें बनेंगी आत्मनिर्भर

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । विकास पथ सेवा संस्थान ने सात प्रतिभाशाली महिलाओं को बिन्दी इण्टरनेशनल एसो के सहयोग से टूल व डेमो किट बांटे। कसहाई रोड स्थित कार्यालय सभागार में डा प्रभाकर सिंह की अध्यक्षता में वितरण हुआ। रविवार को बतौर मुख्य अतिथि/समाजसेवी वार्ड मेम्बर शंकर प्रसाद यादव ने संस्थान के कार्यों की सराहना कर कहा कि संस्थान पर्यावरण संरक्षण को गांव व स्कूलों में जागरूकता कर रहा है। सोलर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के कार्य पर्यावरण संरक्षण में अहम हैं। भारत सरकार इसमें जोर दे रही है। सभी महिलाओं को शुभकामनायें देते हुए कहा कि संस्थान के निर्देश पर गांव में सोलर की दुकान खोलकर एलईडी बल्ब, टार्च, लैम्प, एलईडी लाइटे बनाकर सोलर उत्पादों की बिक्री कर घर की आमदनी बढ़ायें। सोलर से गांव में उजाला फैलायें। संस्थान अध्यक्ष डा प्रभाकर सिंह ने कहा कि बीते माह सात महिलायें कुशीनगर प्रशिक्षण केन्द्र से प्रशिक्षित होकर लौटी है। ट्रेनिंग दौरान इन्हें दिवा लालटेन, सोलर लैम्प, चार्ज कंट्रोलर बनाने समेत बैटरी पैनल की रिपेयरिंग

सोलर सखियों को टूल-डमो किट बांटते अतिथि।

व मेंटिनेंस का प्रशिक्षण दिया। ये महिलायें गरीब घरों से थीं। कम पढ़ी-लिखी थीं। सोलर सखी के प्रशिक्षण से कढ चुकी है। दूसरे बैच की तैयारी हो रही है। 15-20 महिलायें प्रशिक्षण को जायेगी। संस्थान की मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीता सिंह ने कहा कि ये वे महिलाये हैं, जो खुद कुछ करना चाहती हैं। इसीलिए सभी प्रशिक्षण में डिजिटल पेमेंट करना, भीम एप का उपयोग, ईमेल लिखना, इंटरनेट का बेहतर इस्तेमाल, साइबर सिक्योरिटी सीखी है। एनरिच व सेल्स का प्रशिक्षण लिया है। आत्मविश्वास से सोलर प्रोडक्ट ग्राहकों को अच्छे से बेंच सके। ये टूल व डेमो किट में जितनी सामग्री दी गयी है, निःशुल्क है। डा विकास सिंह व गोपाल कृष्ण गुप्ता ने विचार रखे। संचालन लवलेश सिंह ने किया। इस मौके पर धर्मेन्द्र सिंह, सोलर सखी रेखा गुप्ता, केता देवी, सुनीता, संगीता, राजाबेटी, ज्ञानगीता व शिवप्यारी आदि मौजूद रही। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages