डॉ मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा विस्तार का लिया संकल्प - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, June 23, 2024

डॉ मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा विस्तार का लिया संकल्प

11 मंडलों, 124 शक्तिकेन्द्रों, 851 बूथों में हुआ कार्यक्रम 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भाजपा ने जिले की दोनों विधानसभाओं के 11 मंडलों के 124 शक्तिकेंद्रों के 851 बूथों पर जनसंघ संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून को उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। रविवार को विभिन्न बूथों पर हुए कार्यक्रम में जिला प्रभारी/कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ अनिल यादव, जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, पूर्व सांसद आरके सिंह  पटेल, पूर्व मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, जिला महामंत्री आलोक पाण्डेय समेत जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी आदि की मौजूदगी में भाजपा के पितृ पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से एक वृक्ष मां के नाम अभियान शुरू किया। जिला प्रभारी डॉ अनिल यादव ने कहा कि भाजपा की उनके प्रति ये सच्ची श्रद्धांजलि है। जिला प्रभारी/क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ अनिल

 वृक्ष लगाते भाजपा जिला महामंत्री आदि।

यादव ने डॉ मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यकर्ताओं से कहा कि मुखर्जी की नीतियां, निर्णय, संकल्प, स्वतंत्र भारत को दिशा देने में अहम रहे हैं। मुखर्जी ने स्वतंत्र भारत को भारतीय दृष्टिकोण से आत्मनिर्भर सक्षम समर्थ राष्ट्र बनाने को निरंतर चिंतन किया। एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को साकार करने को स्वतंत्र भारत के पहले बलिदानी डॉ मुखर्जी हैं। पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने बूथ पर पुष्प अर्पित कर कहा कि डॉ मुखर्जी का जीवन सदैव प्रेरणा देता रहेगा। जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता डॉ मुखर्जी के बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र-समाज को कार्य करे। जिला महामंत्री आलोक पाण्डेय ने डॉ मुखर्जी के चित्र पर दीप जलाकर व पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि डॉ मुखर्जी ने जिन मूल्यों-सिद्धान्तों को लेकर पूरे जीवन संघर्ष किया। भाजपा की मोदी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेकर सच्ची श्रद्धांजलि दी है। भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव, बूथ-बूथ पर भाजपा विस्तार कर डॉ मुखर्जी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बूथों पर कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे, राघवेन्द्र सिंह, अश्विनी अवस्थी, रामबाबू गुप्ता, अखिलेश रैकवार, प्रेमलाल बाल्मीकी, अनूप त्रिपाठी, निर्मलेन्द्र पाण्डेय, राघव अग्रवाल, श्रद्धांशु, महेन्द्र कोटार्य, श्रवण पटेल, रमाकांत पाण्डेय समेत सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मोर्चा अध्यक्ष, महामंत्री आदि सहभागी रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages