पुनः करायें नीट परीक्षा: रोहित यादव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, June 10, 2024

पुनः करायें नीट परीक्षा: रोहित यादव

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । समाजवादी छात्रसभा जिलाध्यक्ष रोहित यादव की अगुवाई में हाल में हुई डॉक्टरी की पढ़ाई को प्रवेश परीक्षा नीट में हुई धांधली को लेकर परीक्षा रद्द कराने व पुनः परीक्षा कराने को राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। सोमवार को सपा छात्रसभा के अध्यक्ष रोहित यादव की अगुवाई में सपाइयों ने राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपते हुए कहा कि परीक्षा के नतीजे से सैकड़ों अभ्यर्थियों के सौ फीसदी नंबर आये हैं। एक ही परीक्षा केंद्र से कई लोगों के एक साथ सौ फीसदी नंबर आना बड़ी धांधली की ओर संकेत करता है। देश के युवाओं का परीक्षाओं से विश्वास खोने लगा है। ये भाजपा सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है। भाजपा सरकार

एसडीएम को ज्ञापन सौंपते सपा छात्रसभा।

में पेपर लीक होना आम बात है। छात्रों व नौजवानों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। बेरोजगारी चरम सीमा पर है। समाजवादी छात्रसभा मांग करती है कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा कराई जाये। भ्रष्टाचार की सीबीआई से जांच कराई जाये। इस मौके पर अभिमन गुप्ता, कुशल यादव, सुनील, मुकेश कोटार्य, डा संजय कुमार, महेश यादव, कमलेंद्र प्रजापति, राजकुमार, ज्ञानेंद्र सिंह, मोहम्मद अहद, शिवम ओझा, अभिलाष सिंह, राधे, तीरथ यादव, रजित सिंह, ओमप्रकाश, वीरेंद्र, गौतम वर्मा, योगेंद्र सिंह, धीरज कोटार्य, अजय यादव, धनंजय, बुद्धविलाश, रामअभिलाष, कबीर समेत सैकडों युवा मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages