पाइपलाइन में टुल्लू पम्प न लगाये: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, June 17, 2024

पाइपलाइन में टुल्लू पम्प न लगाये: डीएम

पानी का प्रेशर बढायें

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । संपूर्ण समाधान दिवस में करौहा के मजरा गोपीपुर में पेयजल की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने गांव के मजरा गोपीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर सचिव जगदीश पटेल ले बताया कि पानी का लेवल नीचे होने से कुछ हैंडपंप कार्य नहीं कर रहे। गोपीपुर मजरे में टैंकरों से नियमित पेयजल आपूर्ति की जा रही है। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाइपलाइन के बारे में जानकारी ली। जल जीवन के सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि सुबह-शाम पानी की

 पेयजल बाबत ग्रामीणों से बात करते डीएम।

सप्लाई करायी जाये। समय-समय पर गांव का निरीक्षण करें। ग्रामीणों से अपील किया कि कोई भी पाइपलाइन में टुल्लू पम्प न लगाये। जल जीवन मिशन के तहत पेयजल को ग्रामीणों के घरों में स्टैंड पोस्ट के साथ कनेक्शन दिये जायेंगे। पानी का प्रेशर बढ़ाया जायेगा, ताकि सभी को शुद्ध पेयजल मिल सके। मानिकपुर क्षेत्र में जल जीवन मिशन से समस्या वाले  गांवों में पानी की सप्लाई कर दिया गया है। निरीक्षण दौरान एसडीएम व बीडीओ निर्देश दिया कि ग्रामीणों के साथ सामूहिक बैठक कर पानी के महत्व के बारे में समझायें। इस मौके पर एसडीएम मानिकपुर पंकज वर्मा, सीओ मऊ-मानिकपुर राजकरन सिंह, बीडीओ समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages