अभियान चलाकर लोगों को किया जाएगा जागरूक : एसडीए - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, June 24, 2024

अभियान चलाकर लोगों को किया जाएगा जागरूक : एसडीए

विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान की रणनीति बनाई गई

नरैनी, के एस दुबे । विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को सफल बनाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार को बैठक का आयोजन करते हुए रणनीति बनाई गई। कहा गया कि अभियान के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। एसडीएम विकास यादव की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय में आयोजित बैठक में चिकित्साधीक्षक डॉ विपिन शर्मा ने बताया कि एक जुलाई से 31 जुलाई तक अभियान चला कर लोगो को जागरूक किया जाएगा। एक जुलाई से 11 जुलाई तक आशा और आंगनबाड़ी घर घर जाकर मच्छरों से बचाव साफ सफाई के बारे में लोगो को जागरूक करेंगी। बैठक में स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस के गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कर्मचारियों को टिप्स दिए गए। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार,खण्ड शिक्षाधिकारी रवीन्द्र कुमार बीपीएम दीपेंद्र मिश्रा, बीसीपीएम भीष्म नारायण गिरी,बीएमसी यूनिसेफ़ ज्ञान कमल,,सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे,

बैठक के दौरान मौजूद एसडीएम व अधिकारीगण

इसी तरह बबेरू एसडीएम नमन मेहता ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक से 31 जुलाई तक और दस्तक अभियान 11 से लेकर 31 जुलाई तक चलेगा। इसमें आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के रोगियों, क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों, कुपोषित बच्चों का चिह्नीकरण करते हुए, मलेरिया,डेंगू,थलेरिया, कुष्ठ रोग सूची बनाने का कार्य करेंगी। साथ ही घरों में कूलर, गमलो में जमा पानी को बदलने समेत स्वच्छता के लिए भी जागरूक करने का कार्य करेंगी। साथ यह भी चेतवानी दी की कागजों में धरातल में काम करे। गोपनीय तरीके से जांच भी कराई जाएगी फील्ड व धरतल में नही मिला तो  कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान चिकित्साधिकारी डा. ऋषिकेश पटेल, अधिशाषी अधिकारी प्रदुम कुमार, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी सुधीर गुप्ता,दीपक कुमार, बाल  विकास से धर्मेंद्र कुमार , विकास खंड सहित संबंधित विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages