जनसंघ के संस्थापक को पुण्यतिथि पर किया नमन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, June 23, 2024

जनसंघ के संस्थापक को पुण्यतिथि पर किया नमन

चित्र पर माल्यार्पण कर और पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

तिंदवारी, के एस दुबे । देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनके चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई वहीं उनकी याद में वृक्षारोपण भी किया। तिंदवारी मंडल के बूथ नम्बर 209 संतोषी नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डा. मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने ‘एक निशान, एक विधान, एक प्रधान’ का नारा देकर

पौधरोपण करते भाजपा पदाधिकारी व सदस्य

जम्मू-कश्मीर को देश का अभिन्न अंग बनाने के संघर्ष में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने पश्चिम बंगाल को भारत का हिस्सा बनाए रखने की वैचारिक व व्यावहारिक लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संविधान सभा के सदस्य के रूप में उन्होंने भाषा व संस्कृति संबंधी परिवर्तनकारी सुझाव दिए। उन्होंने जनसंघ की स्थापना से देश वासियों को वैकल्पिक विचार दिया। भारतीय संस्कृति का यह नक्षत्र हमेशा दैदीप्यमान रहकर भावी पीढिय़ों को राष्ट्रप्रथम के पथ पर दिशा दिखाता रहेगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल दीक्षित, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री प्रीतम गुप्ता राजा, विनोद नामदेव, कृष्णा सोनी, रजत कुशवाहा, मोती कोटार्य, दीपक श्रीमाली, शिवम द्विवेदी, गोविंद तिवारी,भानू विश्वकर्मा, अमित पटेल, सोनू सविता आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages