किसान पाठशाला में ग्रामीणों को दी जानकारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, June 11, 2024

किसान पाठशाला में ग्रामीणों को दी जानकारी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । द मिलियिन फार्मर स्कूल किसान पाठशाला जिले के गांवों में लगाई जा रही है। उप कृषि निदेशक राज कुमार ने मानिकपुर ब्लाक के देवकली व रेहुटिया गांव में किसान पाठशाला का निरीक्षण किया। मंगलवार को उपकृषि निदेशक राजकुमार ने देवकली की किसान पाठशाला में प्रधान सूर्यमान, मास्टर ट्रेनर रामचन्द्र बीटीएम, कृषि सलाहकार अजयपाल सिंह, क्लोवर फील्ड ऑफीसर संदीप कुमार व ग्रामीणों की मौजूदगी में हुई पाठशाला का निरीक्षण किया। रेहुटिया गांव में किसान पाठशाला में भारी तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे। मास्टर ट्रेनर के बतौर प्राथमिक सहायक कु शशिकला मौजूद रही। किसान पाठशाला में मौजूद किसानों ने बताया कि खरीफ तैयारी

 पाठशाला में किसानों को जानकारी देते कृषि उप निदेशक।

को सभी बीज गोदामों पर उपलब्ध हैं। गोदामों से किसान भाई अनुदान पर बीज ले सकते हैं। किसानों को परम्परागत/प्राकृतिक खेती करने व श्रीअन्न की खेती करने पर जोर दिया। देशी गाय के महत्व को बताते हुये जीवामृत, बीजामृत, पंचगव्य, घनजीवामृत आदि बनाने की विधि समेत उसकी उपयोगिता बतायी। किसानों को बताया कि कृषि विभाग के पोर्टल पर सोलर पंप की बुकिंग चल रही है। किसान भाई अनुदान पर सोलर पम्प ले सकते है। किसानों को खरीफ की खेती की तैयारी, बुआई की विधि, रोग प्रबंधन, कीट प्रबंधन व गौ आधारित प्राकृतिक खेती की विधाये तथा तकनीक व सिद्धांत के बारे में जानकारी दी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages