ठंडे पानी के पाउच से यात्रियों ने तर किया गला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, June 16, 2024

ठंडे पानी के पाउच से यात्रियों ने तर किया गला

रोडवेज में आयोजित किया गया जल वितरण कैंप

एआरटीओ व यातायात निरीक्षक ने किया शुभारंभ

बांदा, के एस दुबे । रोटी बैंक सोसाइटी पदाधिकारियों की ओर से रविवार केा रोडवेज बस स्टैंड में जल वितरण कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों के साथ ही परिवहन निगम के कर्मचारियों ने यात्रियों को ठंडे पानी के पाउच का वितरण किया। इसके अलावा सड़क से गुजर रहे राहगीरों को भीं ठंडे पानी के पाउच वितरित किए गए। जल वितरण कैंप का शुभारंभ एआरटीओ शंकर सिंह और यातायात निरीक्षक राजेश कुमार ने किया। रविवार को सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज़ कमल किशोर आर्या और और संतोष कुमार टाइम कीपर

रोडवेज बस स्टैंड में आयोजित जल वितरण कैंप में मौजूद पदाधिकारीगण

रोडवेज के आग्रह पर शेख़ सादी जमा संरक्षक बाँदा रोटी बैंक के संरक्षण में रिज़वान अली अध्यक्ष रोटी बैंक की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि शंकर सिंह एआरटीओ व विशिष्ट अतिथि में राजेश कुमार वर्मा यातायात निरीक्षक, वाजिद अली जिलाध्यक्ष एआईएमआईएम के साथ एक पानी के पाउच वितरण कैम्प सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया गया। कैंप का आयोजन रोटी बैंक के ज़िम्मेदार गिरधारी लाल चौरसिया (पिंटू) शाखा प्रमुख बंगालीपुरा,सतीश कुमार उप शाखा प्रमुख बंगालीपुरा,आनंद कुमार नाग सदस्य रोटी बैंक सोसाइटी के द्वारा किया गया। इस दौरान मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी, सुनील सक्सेना संगठन मंत्री, श्रीमती तरन्नुम फ़ात्मा महिला
राहगीरों को पानी के पाउच वितरित करते हुए

उपाध्यक्ष, प्रीती शिवहरे महिला संगठन मंत्री,मोहम्मद सलीम शाखा प्रमुख बलखण्डी नाका, अलीम अहमद खान शाखा प्रमुख मर्दन नाका, जावेद अली, सद्दाम हुसैन, उमंग सिंह, नौशाद खान, नग्गो खातून सदस्यगण रोटी बैंक,अजय शंकर आर्मी मैन,विनोद कुमार मिश्रा वरिष्ठ केंद्र प्रभारी रोडवेज़ डिपो, विवेक सिंह मैनेजर वरदान पाउच, आशीष कुमार सिंह संचालक वरदान पाउच, नितिन भाई निवासी सिविल लाइन रोडवेज़, शबीना फ़ात्मा अध्यापिका, प्रिया, बबिता, राखी, बबली आदि मौजूद रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages