बेलहरी में है अन्नपूर्णा देवी की प्राचीन मूर्ति - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, June 11, 2024

बेलहरी में है अन्नपूर्णा देवी की प्राचीन मूर्ति

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मानिकपुर तहसील के ददरी गांव के बेलहरी के जंगल में माता अन्नपूर्णा देवी की अतिप्राचीन मूर्ति है। पिछले कुछ सालों तक नागा साधुओं ने यहां डेरा जमाया था। अब बड़ी मडैयन के लल्ला महाराज यहां रहते हैं। मंगलवार को मडैयन गांव के जगदीश सिंह बुन्देला एड ने बताया कि पूर्णिमा समेत सोमवार व गुरुवार को यहां मेला लगता है। दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं। जंगल में आश्रम होने पर माता अन्नपूर्णा देवी पर श्रद्धालु लाखों

मां अन्नपूर्णा की प्राचीन मूर्ति।

रुपए के सोने के हार व चांदी के मुकुट पहनाते हैं। कीमती जेवर किसी ने चुरा लिये तो वह अंधा हो गया। फिर उसने उसी जगह लौटा दिये। रात-दिन माता के मन्दिर में देशी घी की ज्योति जल रही है। मां के आशीर्वाद से पाठा क्षेत्र आज धन-धान्य से परिपूर्ण है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages