बिजली कटौती से जूझ रहे पाठा के दो दर्जन गांव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, June 9, 2024

बिजली कटौती से जूझ रहे पाठा के दो दर्जन गांव

बिजली व्यवस्था में हुआ है सुधार: एक्सईएन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली आपूर्ति सुधारने के कडे निर्देश दिए हैं। मानिकपुर क्षेत्र के गांवों में मुख्यमंत्री के आदेश का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा। रविवार को मानिकपुर क्षेत्र में भीषण गर्मी में जंगली क्षेत्र से सटे 25 गांवों में बिजली की भारी कटौती से लोग बिलबिला रहे हैं। बिजली की आंख मिचैनी से लोगों की रातों की नींद हराम है। क्षेत्र के टिकरिया, गिदुरहा, रानीपुर, किहुनिया, डोंडामाफी, हर्दीडांडी, रामपुर कल्याणगढ़, कोटा कंदैला, चूल्ही, अगरहुण्डा, देशाह, माराचंद्रा समेत अन्य गांवों मेें बिजली की कटौती बनी

 बिजली की टूटी तारें।

रहती है। टिकरिया गांव के श्यामलाल ने बताया कि पांच से सात घंटे बिजली आपूर्ति आये दिन बंद रहती है। गिदुरहा केे रोहित तिवारी ने बताया कि बिजली आने- जाने का कोई समय नहीं है। कंदैला के सूरज प्रसाद ने बताया कि दो दिन पहले आंधी से बिजली की तार टूट गई थी। चार घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति बंद थी। बिजली कटौती से नलकूप नहीं चल पाते। पानी की भारी समस्या होती है। बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बिजली व्यवस्था सुधार ली गई है। केबल में फाल्ट होता है तो केबल को तत्काल बदला जाता है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages