ब्राम्हण संगठन ने दिनदहाड़े हत्या पर जताया आक्रोश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, June 16, 2024

ब्राम्हण संगठन ने दिनदहाड़े हत्या पर जताया आक्रोश

शोकसभा का आयोजन कर दी गई श्रद्धांजलि
मृतक परिवार को आर्थिक सहायता व सुरक्षा दिए जाने की मांग

बांदा, के एस दुबे । जनपद हाथरस में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने पर अतर्रा में संगठन के पदाधिकारियों ने शेाकसभा का आयोजन करते हुए श्रद्धांजलि दी। कहा कि शासन स्तर से ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। मृतक के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराए जाने और आर्थिक मदद दिलाए जाने की मांग की गई है। संगठन के पदाधिकारियो ने कस्बे के शास्त्री नगर पर स्थित एक मैरिज हाल में आयोजित शोकसभा में हाथरस जिलाध्यक्ष के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक व्यक्त किया। इसके बाद आक्रोश जाहिर करते हुए चित्रकूट धाम मंडल के अध्यक्ष डॉ अनुराग द्विवेदी ने प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम न उठाए जाने पर नाराजगी जाहिर किया और कहा कि ऐसी घटनाएं समाज को झकझोर कर रख देती है। जिलाध्यक्ष
शोकसभा में मौजूद संगठन पदाधिकारी

संदीप पांडेय ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उच्चाधिकारियों को भेजकर मृतक के परिवार को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने एवं आजीविका का साधन उपलब्ध कराने की मांग की है। संगठन के संरक्षक शिवदत्त त्रिपाठी ने सभी पदाधिकारियो को एक साथ रहकर मुश्किलों का सामना करने का आवाहन किया। महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संरक्षक डॉ स्मिता त्रिपाठी ने मृतक परिवार के परिजनों को संगठन द्वारा हर संभव मदद किए जाने का ऐलान किया। शोक सभा में जय द्विवेदी, संदीप पांडेय, अभय द्विवेदी, आलोक पांडेय, विजय द्विवेदी, डॉ राजन पांडेय, आयुष, सत्यम पांडेय, अर्जुन मिश्रा,घनश्याम मिश्रा, ध्रुव उपाध्याय, अमित अवस्थी, दीपक, रोहित शुक्ला, सीमा अग्निहोत्री, आयुष शुक्ला, सहित आदि बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages