गोद लिए बंदी क्षय रोगियों को बांटी पोषण सामग्री - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, June 23, 2024

गोद लिए बंदी क्षय रोगियों को बांटी पोषण सामग्री

महिला बंदियों के बच्चों को भी खाद्य सामग्री 

फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर चेयरमैन ने जिला कारागार में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत गोद लिए चार बंदी क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण व महिला बंदियों के साथ रहने वाले सात बच्चों को खाद्य सामग्री का वितरण किया। डॉ अनुराग ने चार नए बंदी क्षय रोगियों केशनदास, शिवम शर्मा, छेदीलाल, राजकुमार को पोषण सामग्री मूंगफली के दाने, सत्तू, चना, गुड़, प्रोटीन पाउडर प्रदान किया गया। यह सामग्री रोगियों के चिकित्सकीय कोर्स पूर्ण होने तक दी जाएगी। साथ ही महिला बंदियों के बच्चों को खाद्य सामग्री चॉकलेट, चिप्स, बिस्कुट इत्यादि प्रदान की गई। जेल अधीक्षक मोहम्मद

महिला बंदियां के बच्चों को खाद्य सामग्री देते रेडक्रास चेयरमैन डा. अनुराग श्रीवास्तव।

अकरम खान ने इंडियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा किये जा रहे सेवाकार्यों की सराहना की गई। चेयरमैन सहित सभी कार्यकारिणी एवं आजीवन सदस्यों सफल कार्यकाल के लिए बधाई दी। सेवाकार्यों की निरंतरता हेतु शुभकामनाएं भी दी गई। साथ ही जेल अधीक्षक ने डॉ अनुराग द्वारा की जा रही सामाजिक सेवाओं हेतु माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जेल हेडवार्डर संक्रान्त यादव, महिला सिपाही अंशू सिंह, फ़ार्मासिस्ट संजीव कुमार वर्मा व प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages