साझी संस्कृति से मनायें गंगा दशहरा व बकरीद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, June 14, 2024

साझी संस्कृति से मनायें गंगा दशहरा व बकरीद

गंगा जमुनी तहजीब का रखें सभी ख्याल

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार की मौजूदगी में गंगा दशहरा व ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व को जिले में शान्तिपूर्ण व भाईचारे से सम्पन्न कराने के मद्देनजर जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक में दोनो समुदायों के धार्मिक गुरू व गणमान्य लोगों के बताये सुझाव व समस्याओं को दूर करने को सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में हमेशा गंगा जमुनी तहजीब से पर्व मनाये जाते हैं। आगे भी ये परम्परा कायम रहेगी। शान्तिपूर्ण ढंग से पर्व सम्पन्न करायें। आपसी भाईचारे से पर्व मनायें। उन्होंने सभी एसडीएम व सीओ को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करते रहें। नमाज अदा करने के स्थल ईदगाह के आसपास बेहतर साफ-सफाई, पेयजल, नगरीय क्षेत्रों में ईओ व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान नालियों की सफाई करायें। ऐसे स्थलों को चिन्हित कर विशेष निगरानी रखी जाये, जहां सामूहिक रूप से कुर्बानी दी जाती हो। कुर्बानी देने वाले स्थानों पर गड्ढा खोदकर अपशिष्ट को ढक दिया जाये, ताकि इधर-उधर न बिखरे। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न दी जाये। परम्परागत ढंग से चली आ रही व्यवस्थाओं के अलावा नये स्थानों पर कोई कार्य न करें। ईओ नगर पालिका व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई, प्रकाश, पेयजल सुनिश्चित करें। एक्सईएन विद्युत को निर्देश दिये कि पर्वों पर विद्युत आपूर्ति जारी रखें। मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि चिन्हित स्थलों पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि की ड्यूटी लगायें। सीएमओ से अन्य स्टाफ की तैनाती के निर्देश के साथ एम्बुलेंस को मुस्तैद रखें। जिलाधिकारी ने गंगा दशहरा पर्व की चर्चा कर कहा कि रामघाट व अन्य घाटों पर जहां स्नान होते हैं। पर्याप्त बैरीकेटिंग व आवश्यकतानुसार जाली लगाई जाये, ताकि बच्चों व अन्य स्नानार्थियों को गहरे पानी में न जा पायें। जागरूकता को साइन बोर्ड लगायें। दोनों पर्व में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।

 शान्ति समिति की बैठक में निर्देश देते डीएम-एसपी।

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि जिले का गौरवशाली इतिहास रहा है कि अमन-चैन, भाई-चारे से हमेशा मिल-जुलकर पर्व मनाये जाते रहे हैं। गणमान्य लोगों व अधिकारियों से अपील किया कि अराजकतत्वों के सोशल मीडिया पर अनावश्यक अफवाह पर ध्यान न दें। कहा कि खुले में कुर्बानी न हो। सार्वजनिक स्थल पर धार्मिक कार्य न किये जायें। बैठक में एडीएम एफआर उमेश चंद्र निगम, एसडीएम कर्वी सौरभ यादव, सीएमओ डाॅ भूपेश द्विवेदी, एक्सईएन विद्युत दीपक सिंह, डीपीआरओ इंद्र नारायण सिंह, ईओ लालजी यादव, धार्मिक गुरू, जिला सह मंत्री विहिप अर्चन, कामतानाथ मंदिर प्रमुख सर्वेश त्रिपाठी, राजेश सिंह, छोटेलाल निषाद, मोहम्मद नसीम, मुजीब खान, पेश इमाम काजी मोहम्मद लतीफ समेत धार्मिक गुरू मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages