भूटान में पूर्व सांसद मिश्र को मिला समरसता अवार्ड - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 22, 2024

भूटान में पूर्व सांसद मिश्र को मिला समरसता अवार्ड

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भूटान की राजधानी थिम्फू में पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र को राजनीतिक-सामाजिक क्षेत्र में लगातार पचास वर्ष की सेवाओं व भारतीय संसद में अपने कार्यकाल दौरान शत-प्रतिशत मौजूदगी तथा सर्वाधिक डिबेट में हिस्सा लेने और भूटान-नेपाल के साथ भारत से संबंध मजबूत रखने में सक्रिय भूमिका निभाने पर भूटान सरकार ने सम्मानित किया है। शनिवार को भूटान के धर्मगुरू सागै दोरजी व पूर्व प्रधानमंत्री भूटान सरकार किंग जेंग

 समरसता अवार्ड दिखाते पूर्व सांसद।

दोरजी व पूर्व अर्थ मंत्री भूटान सरकार लोकनाथ शर्मा ने भूटान साम्राज्य के ड्रैगन राजा जिग्मे खेसर नागपाल की ओर से भारत-भूटान समरसता रत्न अवार्ड से सम्मानित किया। पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र को भूटान सरकार से समरसता रत्न अवार्ड मिलने पर चित्रकूट-बांदा वासियों ने कहा कि ये गौरव की बात है। आजादी के इतिहास में आज तक कोई सांसद किसी अन्य देश से समरसता अवार्ड नहीं प्राप्त कर सका। ये पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र की कार्यशैली का ही नतीजा है कि ये सम्मान मिला है। इस सम्मान से सभी लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages