गरीबों की हर संभव मदद का लिया संकल्प - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, June 23, 2024

गरीबों की हर संभव मदद का लिया संकल्प

शहर के एक होटल में आयोजित हुई रोटी बैंक सोसाइटी की मासिक बैठक

मोहम्मद सलीम को उपाध्यक्ष और सीमा नंदा को महिला विंग का सचिव बनाया गया

प्रतिमाह सौ-सौ रुपए जमा करेंगे सोसाइटी पदाधिकारी और सदस्य, मिलेगी संगठन को मजबूती

बांदा, के एस दुबे । रोटी बैंक सोसाइटी पदाधिकारियों की मासिक बैठक रविवार को शहर के एक होटल में आयोजित की गई। बैठक के दौरान पदािधकारियों और सदस्यों ने गरीबों की हर संभव मदद करने का संकल्प लिया। बैठक के दौरान दो पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। यह भी कहा गया कि सोसाइटी के सभी पदाधिकारी और सदस्य प्रतिमाह सौ-सौ रुपए जमा करेंगे। इससे संगठन को काफी सहयोग मिलेगा। शेख़ सादी जमा साहब संरक्षक बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षण में संचालित रोटी बैंक सोसाइटी की मासिक बैठक की अध्यक्षता रिजवान अली ने की। शहर के एक होटल में आयोजित बैठक का संचालन फरहत भाई ने किया। बैठक में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने गरीबों की मदद के लिए अपने अपने सुझाव दिए। रोटी बैंक के दो सदस्यों

मासिक बैठक के दौरान मौजूद रोटी बैंक सोसाइटी पदाधिकारी व सदस्यगण

को जिसमें मोहम्मद सलीम को उपाध्यक्ष पद की और श्रीमती सीमा नंदा को महिला सचिव के पद का पदभार टीम के संरक्षक शेख़ सादी जमा के द्वारा कराया गया तथा सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी और गरीबों की ज़्यादा मदद के लिए प्रेरित किया। नौ पदाधिकारियों और सदस्यों ने आज से 100-100 रुपए देकर हर माह संगठन के लिए देने का वादा किया। रेणुका गुप्ता ने हर बुधवार को गरीबों के लिए 20 पैकेट भोजन देने के लिए कहा।मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी,शारिक फ़ारूक़ी, हुजैफा, अर्श अहमद, रिया खान, गिरधारी लाल चौरसिया पिन्टू, प्रीती शिवहरे, तरन्नुम फ़ात्मा को संगठन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए माला पहनाकर सम्मानित किया गया। बैठक में मोहम्मद अज़हर महामंत्री, इरफ़ान खान कोषाध्यक्ष, अख़्तर किरमानी सोशल मीडिया प्रभारी, अब्दुल मुजीब राजू मीडिया प्रभारी, तबस्सुम फ़ात्मा महिला अध्यक्ष, सद्दू अली प्रवक्ता वरिष्ठ पत्रकार, रेशमा खान, मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलर नाका, मोहम्मद नफ़ीस शाखा प्रमुख छावनी, अलीम अहमद खान शाखा प्रमुख मर्दन नाका, गिरधारी लाल चौरासिया शाखा प्रमुख बंगालीपुरा,आमिर खान शाखा प्रमुख ग्राम गोयरा मुगली, वीरेन्द्र कुशवाहा शाखा प्रमुख ग्राम महोखर, मोहम्मद आफ़ताब उप शाखा प्रमुख छिप्तहरी, मोहम्मद सईद कोषाध्यक्ष शाखा छिप्तहरी, महेंद्र पाल, अलीमुददीन, अपसाना,रेणुका गुप्ता, शारिक फ़ारूक़ी, हुजैफा, अर्श अहमद, मोहम्मद याक़ूब, ममता देवी ग्राम मटौंध, फरज़ाना, राबिया खान, निकहत खातून, सबीहा नूरानी, नग्गो खातून, मीना खातून, अब्दुल ख़ालिक़, सद्दाम हुसैन आशु, आनंद कुमार नाग, रफ़ीक़ खान, मोहम्मद दानिश, राज गुप्ता, नसीम मंसूरी, नईम खान, नसीम खान, रिज़वान खान, आसिफ खान गोयरा, नौशाद, अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू आदि मौजूद रहे।


1 comment:

Post Bottom Ad

Pages