ब्रम्हाकुमारी ने जेल में कैदियों को बांधी राखी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, August 18, 2024

ब्रम्हाकुमारी ने जेल में कैदियों को बांधी राखी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । ब्रह्माकुमारी ने जिला जेल में रक्षाबंधन पर्व में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र की संचालिका/धार्मिक प्रभाग की क्षेत्रीय संयोजिका/राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दुर्गेश नंदिनी ने कहा कि वास्तव में जेल सजा का स्थान नहीं, बल्कि सुधार गृह है। हर कैदी को अच्छा नागरिक व अच्छा इंसान बनने का मौका मिलता है। रविवार को कैदियों को कुटीर उद्योग की सामग्री बनाना सिखाया जाता है, ताकि वे यहां से जाने के बाद आजीविका कमाने के साथ समाज

 जेल अधीक्षक को राखी बांधती ब्रम्हाकुमारी।

को योगदान दे सकें। हर कैदी को बीती घटना व व्यर्थ का चिंतन नहीं करना चाहिए। गीता भी कहती है कि कर्मों का जैसा बीज बोओगे, वैसा फल मिलेगा। जेल अधीक्षक शशांक पाण्डेय ने ब्रह्माकुमारी बहनों व भाइयों का आभार जताया। राजयोगिनी दुर्गेश नंदिनी ने सोनू बहन आदि ने चार सौ  कैदियों को राखी बांधकर तिलक लगाया। प्रसाद बांटा। जेल अधीक्षक शशांक पाण्डेय, जेल प्रभारी संतोष कुमार वर्मा, उप जेल प्रभारी रजनीश को रक्षा सूत्र बांधा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages