पुण्यतिथि पर सुभाषचंद्र को किया नमन, अर्पित किए पुष्प - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, August 18, 2024

पुण्यतिथि पर सुभाषचंद्र को किया नमन, अर्पित किए पुष्प

जिला काग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा

बांदा, के एस दुबे । जिला कांग्रेस कार्यालय में अमर शहीद सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर रविवार को कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान आजाद हिंद फौज के जुनूनी वाक्य तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दूंगा, को भी दोहराया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार दुबे की अध्यक्षता में रविवार को स्टेशन रोड स्थित कार्यालय में अमर शहीद सुभाषचंद्र बोस की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान

नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण करते कांग्रेसी



कांग्रेसियों ने आजाद हिंद फौज के जुनून भर देने वाले वाक्य, तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दूंगा, को याद करते हुए दोहराया। शहर अध्यक्ष अफसाना शाह ने बोस जी की ओर से दिए गए नारे को दोहराया। ‌जिला महामत्री सत्यप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि सन् 1941 को बोस जी आकर भारत की स्वतंत्रता के लिए क्रांति का जोश भरा था। सभी कांग्रेसियों ने बोस जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पित किए। इस बैठक मे संजय द्विवेदी, बी. लाल, डा. केपी सेन, कालीचरण निगम, अशोक वर्धन कर्ण, पप्पू, नाथूराम सेन, शिवबली सिंह, इस्लाम आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages