रक्षाबंधन के अवसर पर सैकडों बहनें रक्षासूत्र लेकर पहुंची संघर्ष सेवा समिति कार्यालय - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, August 19, 2024

रक्षाबंधन के अवसर पर सैकडों बहनें रक्षासूत्र लेकर पहुंची संघर्ष सेवा समिति कार्यालय

(वरिष्ठ पत्रकार )देवेश प्रताप सिंह राठौड़

उत्तर प्रदेश झांसी भाई बहन के अटूट रिश्ते की ज्योत सदैव हृदय में जागृत रखें- डॉ० संदीप 

झाँसी। भाई बहन के रिश्ते के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। जहाँ जनपद और आसपास के क्षेत्र से पहुँची कन्याओं और महिलाओं ने डॉ० संदीप का तिलक कर रक्षा सूत्र बांधा, वहीं डॉक्टर संदीप ने सभी को उनके सुख दुख में खड़े रहने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने कहा निस्वार्थ प्रेम का प्रतीक भाई बहन के अनमोल रिश्ते के त्यौहार रक्षाबंधन पर समस्त जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनायें। भाई बहन का रिश्ता सनातन धर्म का सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है जहां भाई बहन के कहने पर अपने प्राण तक न्यौछावर कर देते हैं और बहनें भी भाई के सम्मान के लिए अपना सर्वस्व त्यागने को तैयार रहती है। बहनों के विवाह होने के बाद मुलाकातें कम हो जाती हैं बातें कम हो जाती


हैं लेकिन प्रेम हमेशा बरकरार रहता है। यह रिश्ता दूरियों का मोहताज नहीं है आज के आपाधापी के समय में मेरा सभी बहनों से निवेदन है कि अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधने पहुंच पाए या ना पहुंच पाए लेकिन मन में इस अटूट रिश्ते की ज्योत सदैव हृदय में जागृत रखें। इस अवसर पर पूजा अग्रवाल,सलोनी ललितपुर प्रीती, सोनम , मोना, रीना ,मीना मसीह, सुमन, शोभा बाथम,  नीलू रैकवार, शिवानी, वंदना, रानी, रेश्मा, प्रियंका साहू, महमूदा खान, नेहा साहू ,  अनीता साहू, मोना रैकवार,  फराज़, मनु रैंकवार, पूर्वी साहू ,साइना, यशोदा कुशवाहा ज़िला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशवाह समाज, दीपू बाथम, मानवी, रूपाली,  जानवी,  महक, कन्नो, संजना,गुंजन, जमुना प्रसाद कुशवाहा लोको पायलट रेलवे, शबाना शेख, कौसर जहाँ, संघर्ष सेवा समिति से वसंत गुप्ता,  राकेश अहिरवार ,राजू सेन, भूपेन्द्र यादव, शैलेन्द्र राय, सुशांत गुप्ता, कमल मेहता, मास्टर मुन्नालाल, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, दीपक यादव सातार, आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages