बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान ने मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2024 - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, September 25, 2024

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान ने मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2024

देवेश प्रताप सिंह राठौड़ 

झांसी, 25 सितंबर 2024 – बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान ने आज विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका इस वर्ष का वैश्विक विषय था 'फार्मासिस्ट: वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति'। इस आयोजन का उद्देश्य फार्मासिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाना था, जो स्वास्थ्य सेवाओं को आगे बढ़ाने और वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करने में मदद कर रहे हैं। इस वर्ष के विश्व फार्मासिस्ट दिवस का विषय 'फार्मासिस्ट: वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति' इस बात को उजागर करता है कि फार्मासिस्ट दुनिया भर में स्वास्थ्य सेवाओं की चुनौतियों को पूरा करने में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बदलते स्वास्थ्य परिदृश्य में, फार्मासिस्ट दवा वितरण से आगे बढ़कर अस्पतालों, क्लीनिकों, सामुदायिक फार्मेसियों और अनुसंधान संस्थानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। फार्मासिस्ट अब केवल दवाओं के वितरण तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे स्वास्थ्य सेवाओं की टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। उनकी जिम्मेदारियों में मरीजों को सलाह देना, दवाओं का प्रबंधन करना, और सार्वजनिक स्वास्थ्य पहलों में सक्रिय रूप से भाग लेना शामिल है। COVID-19 महामारी जैसी वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों के समय में, फार्मासिस्ट अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मी बनकर उभरे हैं, जो समुदायों को आवश्यक दवाएं और टीके उपलब्ध कराने में मदद कर रहे हैं।



इस वर्ष का विषय वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने में फार्मासिस्ट की जिम्मेदारियों पर एक नए सिरे से ध्यान केंद्रित करता है और उनके महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देता है, जो एक स्वस्थ भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत एक जागरूकता रैली के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। रैली बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से शुरू होकर फार्मेसी संस्थान तक गई। इस रैली का शुभारंभ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. मुकेश पांडे द्वारा ध्वज दिखाकर किया गया। रैली का उद्देश्य फार्मासिस्ट की अनिवार्य भूमिका और स्वास्थ्य सेवाओं में उनके योगदान के प्रति जागरूकता फैलाना था। अपने संबोधन में, माननीय कुलपति  प्रो. मुकेश पांडे  ने इस वर्ष के विषय 'फार्मासिस्ट: वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति' की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि फार्मासिस्ट स्वस्थ, सुरक्षित और प्रभावी दवा के उपयोग को सुनिश्चित करते हुए समुदायों के समग्र स्वास्थ्य में योगदान देते हैं। साथ ही, उन्होंने बताया कि फार्मासिस्ट न केवल रोगियों की देखभाल में, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य, शोध और औषधीय नवाचार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

रैली के बाद, फार्मेसी संस्थान ने कई रोचक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें मौखिक प्रस्तुति और क्विज प्रतियोगिता शामिल थे। इन कार्यक्रमों में छात्रों ने फार्मेसी और स्वास्थ्य सेवाओं के विभिन्न पहलुओं पर अपनी जानकारी और विचार प्रस्तुत किए। ये गतिविधियाँ इस बात पर प्रकाश डालती हैं कि फार्मासिस्ट वैश्विक स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ओरल प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्चना यादव, द्वितीय शिवम गुप्ता, तृतीय शिखा अहिरवार रहे एवं क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कनक तिवारी एवं टीम, द्वितीय उत्कर्ष राय एवं टीम, तृतीय शुभम कुमार एवं टीम रही। ओरल एवं क्विज प्रेजेंटेशन का संचालन डॉ विजय  कुमार सिंह  एवं डॉ आलोक माहोर द्वारा सयुक्त रूप से किया गया। प्रो. एस. के. प्रजापति, विभागाध्यक्ष, फार्मेसी विभाग, ने सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया और इस सफल आयोजन के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने छात्रों की सक्रिय भागीदारी और उत्साह की भी सराहना की। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का समापन डॉ रघुवीर ईरछैया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसने इस दिन को यादगार बना दिया और फार्मासिस्ट की स्वास्थ्य सेवाओं में अनिवार्य भूमिका को एक बार फिर रेखांकित किया। कार्यक्रम के दौरान विभाग के शिक्षक डॉ रघुवीर ईरछैया, डॉ पियूष भारद्वाज, डॉ नन्दलाल सिंह, डॉ शशि आलोक, डॉ गिरीश सोनी, डॉ विशृंगेश दीक्षित, डॉ उपेंद्र शर्मा, डॉ प्रेम प्रकाश, डॉ शैलेन्द्र सिंह, डॉ आलोक माहोर, डॉ विजय सिंह, डॉ शोभित सिंह, डॉ सुनील निरंजन, डॉ देवेंद्र सिंह, डॉ पंकज निरंजन, डॉ राम जी सोनी, डॉ भावना शर्मा, डॉ ऋषिकेश गुप्ता, डॉ रिजवाना, डॉ राम नारायण एवं डॉ निर्मिला उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages