नगर पंचायत कर्मियों संग रंगोली बना स्वच्छता का दिया संदेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 28, 2024

नगर पंचायत कर्मियों संग रंगोली बना स्वच्छता का दिया संदेश

किशनपुर सर्वादय इंटर कालेज में हुआ कार्यक्रम

किशनपुर, फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर में स्वच्छता ही सेवा अभियान में स्वच्छता के 155 घंटे के अंतर्गत नगर पंचायत द्वारा कस्बे में साफ-सफाई के अलावा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसके तहत शनिवार को कस्बे के सर्वादय इंटर कालेज में नगर पंचायत कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को स्वच्छता अपनाने जानकारी दी और उनके लिये रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

कर्मियों रंग रंगोली बनाते विद्यालय के छात्र-छात्राएं।

विद्यार्थियों को साबुन से हाथ धुलाई, गीला व सूखा कचरा की पहचान करने की जानकरी स्वयं का स्वक्षता के प्रति ध्यान आदि जरूरी बाते बताई  गई। विद्यार्थियों ने स्वच्छता के प्रति नागरिकों में जागरूकता लाने के लिए रंगोली एवं चित्रकारी के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। नगर पंचायत चेयरमैन सुरेंद्र सोनकर ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए अपने आस पास साफ सफाई का ध्यान रखने झिल्ली पन्नी का उपयोग नहीं करने विद्यार्थियों को शपथ दिलायी और विद्यालय के साथ ही अपने घर आस पास के लोगो को इस विषय पर जागरूक करने के लिए भी कहा कि नगर पंचायत कर्मचारियों सहित विद्यालय स्टाफ कार्यक्रम में मौजूद रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages