गंगा समग्र ने ओम घाट में चलाया स्वच्छता अभियान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, September 24, 2024

गंगा समग्र ने ओम घाट में चलाया स्वच्छता अभियान

विश्व नदी दिवस सप्ताह के अन्तर्गत हुआ कार्यक्रम

एनसीसी कैडेट और स्वच्छताग्रही भी हुए सम्मिलित

फतेहपुर, मो. शमशाद । माह के चौथे रविवार को मनाए जाने वाले विश्व नदी दिवस को गंगा समग्र ने पूरे सप्ताह भर नदी संरक्षण के लिए जागरुकता को समर्पित किया है। इसी क्रम में आज जिले के ओम घाट में स्वच्छता की अलख जगाई गई। सुबह से ही घाट में गंगा समग्र के कार्यकर्ता, एनसीसी कैडेट और स्वच्छताग्रही झाड़ू लेकर पहुंचे। घाट का कोना कोना व पूरा परिसर चकाचक करने के बाद ही कार्यकर्ताओं ने दम लिया। किसी के हाथ में फावड़ा, तो किसी के हाथ में टोकरी, किसी ने पत्ते बिने, तो किसी ने कूड़ा उठाया, तो कोई झाड़ू लिए धरती मैया का आंचल साफ करने में जुटा रहा। एक एक कार्यकर्ता और स्वच्छताग्रही पूरे मनोयोग से साफ-सफाई में तत्पर दिखा।

ओम घाट में स्वच्छता अभियान चलाते स्वच्छताग्रही।

गंगा समग्र के विभाग संयोजक कुलदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि विश्व नदी दिवस मनाने का उद्देश्य सभी नदियों के महत्व को समझना और इन महत्त्वपूर्ण जल स्रोतों के अद्भुत प्राकृतिक संसाधन के लिए सतत प्रबधंन और सरंक्षण की आवश्यकता के प्रति जागरूक करना है। इसे पहली बार 2005 में मनाया गया था। इस दिन का उद्देश्य नदियों के सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर करने का अवसर भी होता है। जैसे कि प्रदषूण, अवैध कब्जे, पानी की अत्यधिक निकासी आदि। यह दिन व्यक्तियों और सगंठनों को स्थानीय नदियों को सुरक्षित रखने और पुनर्निर्माण के लिए कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी करता है। नदियों के संरक्षण के विचार को जन-जन तक पहुंचाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। गंगा समग्र के जिला संयोजक धीरज राठौर ने अन्त में सभी को नदी स्वच्छता और नदी संरक्षण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एएस इण्टर कॉलेज के एनसीसी कैडेट, भिटौरा ब्लाक के स्वच्छताग्रही, गंगा समग्र के जिला सहसंयोजक देवनारायण मिश्रा, प्रशांत सिंह गौतम, आलोक कुमार सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, कविता रस्तोगी, कल्पना सिंह, रीता सिंह तोमर, साधना चौरसिया सहित गंगा समग्र, गंगा सेविका और गंगा वाहिनी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages