ग्रामीण पत्रकारिता में सम्मानित हुए शहंशाह एवं प्रदीप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 28, 2024

ग्रामीण पत्रकारिता में सम्मानित हुए शहंशाह एवं प्रदीप

फतेहपुर, मो. शमशाद । नई दिल्ली में आयोजित हुए ऑल इण्डिया मीडिया कांफ्रेंस में ग्रामीण परिवेश की पत्रकारिता पर जनपद के शहंशाह आब्दी एवं प्रदीप कुमार को सम्मानित किया गया है। बताते चलें कि नई दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में विभिन्न पत्रकार संगठनो जिसमें प्रमुख रुप से इण्डियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स, राष्ट्रीय मीडिया महासंघ, राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, न्यूज मीडिया फेडरेशन, साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के साथ ही सामाजिक संगठन हम लोग (डब्ल्यूटीपी) द्वारा आयोजित किए गए ऑल इण्डिया मीडिया कांफ्रेंस (एआईएमसी) में ग्रामीण क्षेत्र में चुनौती भरी पत्रकारिता के विषय पर ग्रामीण पत्रकारिता का सम्मान प्रदान किया गया। ये सम्मान पत्र आईएफएसएमएन के चेयरमैन अरुण गोयल, कार्यक्रम के कंवेनर डॉक्टर कमल

सम्मान ग्रहण करते पत्रकार शहंशाह आब्दी।

झुनझुनवाला, न्यूज मीडिया फेडरेशन के अध्यक्ष वाई के नारायणपूरकर, हम लोग संस्था की अध्यक्ष मंजू सुराणा, साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान व अन्य के हांथ प्रदान किया गया। थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के बहेरा सादात गांव निवासी शहंशाह आब्दी एवं कोडारवर गांव के निवासी प्रदीप कुमार ग्रामीण पत्रकारिता में सक्रिय रहते हैं और बीते कई वर्षों से पत्रकारिता जगत में सेवा देते आ रहे हैं। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार शहंशाह आब्दी वर्तमान में साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भी हैं जबकि प्रदीप कुमार साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला इकाई के प्रवक्ता भी हैं। जनपद के इन दोनों पत्रकारों के सम्मान पर स्थानीय पत्रकार साथियों एवं अन्य लोगों ने बधाइयां देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने दोनों को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में जनपद के लिए और बेहतर करने की बात कही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages