एक पखवारे में किया जाए समस्याओं का निस्तारण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 21, 2024

एक पखवारे में किया जाए समस्याओं का निस्तारण

जिला पंचायत अध्यक्ष ने बबेरू तहसील में सुनी फरियादियों की समस्याएं

बांदा, के एस दुबे । जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने शनिवार को बबेरू तहसील में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक पखवारे में फरियादियों की समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण किया जाए। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिए जाने की बात कही। जिला पंचायत अध्यक्ष ने विगत दिनों अधिकारियों सहित जाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का ड्रोन कैमरे से जायजा भी लिया था। तहसील दिवस पर अध्यक्ष ने बाढ़ से प्रभावित किसानों को जल्द मुआवजा दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

बबेरू तहसील में फरियादियों की समस्याएं सुनते जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल

अध्यक्ष ने कहा कि जिले में जिला पंचायत के चल रहे विकास कार्यों समेत शासन की चल रही योजनाओं का लाभ भी ग्रामीण किसान परिवारों को प्राप्त हो। हमारा उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्ग दर्शन में हम नीतियों का क्रियान्वयन धरातल में पूरी पारदर्शिता के साथ हो। इस अवसर पर अध्यक्ष ने ज़िला पंचायत सदस्य राजाराम विश्वकर्मा, दीवान सिंह तथा उपजिलाधिकारी बबेरू, सीओ बबेरू, तहसीलदार बबेरू, नायब तहसीलदार सहित सभी सक्षम अधिकारी गण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages