भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 23, 2024

भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था से हुए नाराज

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के वरिष्ठ व्यापारियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों व युवाओं ने वार्ड मेम्बर शुभम केशरवानी की अगुवाई में अति पिछड़े जिले में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने, जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर की स्थापना कराने व जिला चिकित्सालय में गैस्ट्रो, न्यूरो, यूरो, कार्डियो एवं स्किन आदि के विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति बाबत मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। सोमवार को ज्ञापन देने के पूर्व सैकड़ो व्यापारियों व प्रभास महासभा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना दिया। प्रभास महासभा के प्रदेश अध्यक्ष लवलेश विराग ने कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो। यह सर्व विदित है कि चित्रकूट अति पिछड़ा जिला है। जिसके चहुंमुखी विकास को वर्तमान की उप्र सरकार प्रतिबद्ध है। चित्रकूट की स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर एवं शासन प्रशासन की उदासीनता का

 प्रदर्शन करते कार्यकर्ता।

शिकार है। वरिष्ठ व्यापारी नेता विनोद केशरवानी प्रिंस मोबाइल ने कहा कि जिला चिकित्सालय का आधुनिकीकरण न किया जाना एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव रखना चित्रकूट वासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना है। स्वास्थ्य व्यवस्था लापरवाही व भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हुई है। व्यापारी नेता राजीव अग्रवाल, ओम केसरवानी, अधिवक्ता अशोक गुप्ता, विष्णु गुप्ता आदि ने जिलाधिकारी से लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं बाबत ठोस कदम उठाने की मांग की। इस मौके पर प्रभास महासभा प्रदेश महासचिव साधना मिश्रा, उपाध्यक्ष नंदकिशोर बुंदेलखंडी, राकेश केसरवानी, शुभम केशरवानी, दशरथ केशरवानी, दिनेश गुप्ता, वार्ड मेम्बर शैलेन्द्र सोनी, कान्हा केशरवानी, पवन बद्री, अनुज निगम, चंद्रप्रकाश वर्मा, राजकमल, विष्णु अग्रहरि, वीरेंद्र गुप्ता, गुलाब गुप्ता, शकुंतला गुप्ता, सत्यम द्विवेदी, शिवम केसरवानी, राहुल पटेल, विजय सिंह, विकास द्विवेदी, अंकुर केशरवानी, आयुष केसरवानी, राहुल अग्रवाल, शिवांक करवरिया, राजेश सिंह, अनिल कुमार, प्रतीक बौरिया, जितेंद्र केसरवानी, प्रणव, रोहित केसरवानी, अमित कुमार, अनिल कुमार व विकास सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages