सांसद ने बैकों की वार्षिक ऋण योजन की प्रगति को परखा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 27, 2024

सांसद ने बैकों की वार्षिक ऋण योजन की प्रगति को परखा

जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक का हुआ आयोजन

बांदा, के एस दुबे । जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई। इसमें सांसद कृष्णा पटेल ने विभिन्न बैंको के वार्षिक ऋण योजना, जमा ऋण अनुपात एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लंबित ऋण पत्रावलियों पर चर्चा की गई। साथ ही निस्तारण के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान सांसद ने कम जमा ऋण अनुपात वाले बैंक जैसे कि, बैंक ऑफ़ इंडिया, सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक को इस वित्तीय वर्ष में 65 प्रतिशत जमा ऋण अनुपात पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया। विभिन्न योजनाओं जैसे पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई, ओडीओपी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना, केसीसी पशुपालन एवं मत्स्य, पीएम स्वनिधि योजनाओं में लंबित पत्रावलियों पर गहन चर्चा हुई। अतिशेष प्रकरणों को स्वीकृत करने के लिए एवं लक्ष्य के सापेक्ष पर्याप्त संख्या में प्रकरण प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में मौजूद अधिकारी और सांसद कृष्णा पटेल

सांसद ने बैंकों को निर्देश दिए गए कि पत्रावलियों को शीघ्र निस्तारित किया जाए। विशेषकर महिलाओं से सम्बंधित प्रकरणों में विशेष ध्यान दिया जाये, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। मुख्य विकास अधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड से सम्बंधित प्रकरणों में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा सभी बैंकर्स से अनुरोध किया गया कि, आगामी डीएलआरसी बैठक में लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कार्ययोजना बनाकर लाएं। भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि एवं जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड द्वारा बैंकर्स को कृषि क्षेत्र में अधिकाधिक प्रगति करने के निर्देश दिए गए। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न शासकीय योजनाओं के लक्ष्य बैंको को लक्ष्यपूर्ति के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, उपजिलाधिकारी अमित शुक्ला, भारतीय रिजर्व बैंक से नितिन कुमार, नाबार्ड से जिला विकास प्रबंधक संदीप गौतम, इंडियन बैंक से अग्रणी जिला प्रबंधक रविशंकर सहित विभिन्न बैंको से जिला समन्वयक एवं विभिन्न विभागों से शासकीय अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages