त्योहारों पर तय मानक के अनुसार ही बजाया जाए डीजे : एसडीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, September 26, 2024

त्योहारों पर तय मानक के अनुसार ही बजाया जाए डीजे : एसडीएम

आपसी भाईचारे के बीच मनाएं पर्व, अराजतत्वों पर रहेगी नजर : तेज बहादुर

खागा कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा कोतवाली परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह की ओर से आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी अजय कुमार पांडेय ने की। क्षेत्राधिकारी खागा ब्रजमोहन राय ने भी शिरकत की। बैठक में आगामी पर्व नवरात्रि दुर्गा पूजा को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई नई परम्परा का आयोजन नहीं किया जाएगा। प्रशासन से जारी निर्देशों के अंतर्गत ही दुर्गा पंडाल सजाकर मूर्ति स्थापित की जाए। जिन स्थानों में जो समस्या आ रहीं हों, तत्काल अवगत कराएं। साफ-सफाई या रास्ते की दिक्कतों को नियमनुसार लिखित रूप से अवगत कराएं। समस्या निस्तारण कराने में प्रधान भी सहयोग

कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक में हिस्सा लेते एसडीएम व अन्य।

करें। उन्होने कहा कि त्योहारों पर तय मानक के अनुसार ही डीजे बजाया जाए। यदि कहीं से कोई शिकायत आई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्राधिकारी ने सभी मूर्ति स्थापित करने वाली कमेटियों से आग्रह किया कि एसडीएम कार्यालय जाकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरलता से परमीशन कराएं जिससे सभी मूर्ति पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था कराई जा सके। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने कहा कि दुर्गा पांडलों व विसर्जन में किसी भी प्रकार के अराजक्ताओं को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अगर कहीं भी कोई घटना या अराजकता होती है तो कमेटी के लोग ही जिम्मेदार माने जाएंगे। उन्होने कहा कि पर्वों को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। अवर अभियंता विद्युत डीडी सोलंकी ने कहा कि नवरात्र पर तहसील वासियों को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि पंडालों में कटी व खुली विद्युत तार बिलकुल न छोड़े। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने कहा कि जैसे आपसी भाईचारे व प्रेम एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहारों को पहले मनाते चले आ रहे हैं ठीक उसी प्रकार से आगामी नवरात्रि पर्व को भी हम लोग आपसी भाईचारे के साथ शांतपूर्ण वातावरण में संपन्न करवाने प्रशासन का सहयोग करेंगे। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी, खागा व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज शुक्ला, संरक्षक अब्दुल हाफिज हाफिज, मंत्री धीरेंद्र शुक्ला, मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल सहित क्षेत्र भर के गणमान्य लोग व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages