पाल लैब की समीक्षा बैठक में दिए जरूरी टिप्स - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, September 26, 2024

पाल लैब की समीक्षा बैठक में दिए जरूरी टिप्स

कंपोजिट विद्यालय इटैली यूजेस आवर में जिले में अव्वल

सीडीओ के निर्देशों को रखा गया सामने

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । अगस्त से सितंबर माह की मासिक समीक्षा बैठक इंचार्ज खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बीआरसी हथगाम में आयोजित की गई। जिसमें हथगाम ब्लॉक के चिन्हित सातों पाल लैब विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक के साथ हिन्दी तथा गणित के शिक्षक उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान बताया गया कि इटैली कंपोजिट विद्यालय जनपद के 70 स्कूलों में एवरेज युजेस में सर्वात्तम है।यहां बच्चों ने सबसे अधिक घंटे पाल लैब में खर्च किए। कन्वेजीनियस संस्था के ब्लॉक समन्वयक शिवम प्रजापति ने बताया कि समीक्षा बैठक में पाल लैब यूसेज और आउटकम लर्निंग, पाल लैब स्कूलों की कक्षा एवं विषय संबंधित यूजेस और लर्निंग, स्कूलों में लैब संचालन में आ रही समस्याओं तथा निराकरण में एफएमएस एवं स्कूल द्वारा किए गए समाधान और प्रयासों पर

समीक्षा बैठक में भाग लेते बीईओ व अन्य।

चर्चा की गई। आगामी माह की योजनाओं पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कक्षा एक, दो एवं तीन में साप्ताहिक एसेसमेंट शैक्षिक प्रगति के लिए अति आवश्यक है। हमें सरल से कठिन और अज्ञात से ज्ञात की ओर बढ़ना है। शिवम प्रजापति ने बताया कि पाल लैब में सबसे खराब स्थिति गणित विषय की है जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने सभी कंपोजिट विद्यालयों की प्रगति का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और बताया कि कितने घंटे किस विषय में बच्चों ने लैब में काम किया। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशों को सामने रखा गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 1, 2, 3 में शैक्षिक स्तर सुधारने पर बल दिया ताकि बच्चा चार, छह और कक्षा आठ के असेसमेंट में भी आगे रहे। इस अवसर पर एफएमएस लाल बिहारी सिंह, अभिषेक कुमार के साथ-साथ एआरपी नवल द्विवेदी, सत्येंद्र सिंह, कंपोजिट विद्यालय मोहलिया की हेड शाहीन तबस्सुम, नरसिंह यादव, कुलदीप कुमार, शाहीन जमाल, दुर्गा सिंह, प्रत्यूष मिश्र, मुदिता दुबे, कुलदीप सिंह, शकीला खानम, रियाज अहमद, प्रमोद सिंह गौतम, शिवलखन साहू, रोहित साहू, अशरफ अली, अवधेश कुमार, आशीष शर्मा, शिवम सचान, संदीप कुमार, रियाज अहमद, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, जय नारायण, वीरेंद्र कुमार, विवेक कुमार सिंह, विष्णु शंकर अग्निहोत्री, शिवशरण बंधु, सुरेंद्र कुमार, सौरभ अवस्थी आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages