छात्रों को अवसाद से मुक्त करा सकतीं ललित कलाएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 27, 2024

छात्रों को अवसाद से मुक्त करा सकतीं ललित कलाएं

पांच दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला में सृश्टि को मिला प्रथम स्थान

फतेहपुर, मो. शमशाद । डॉ. भीमराव अंबेडकर महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को प्राचार्य गुलशन सक्सेना के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक क्लब एवं आईक्यूएसी के तत्वाधान में पांच दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला कार्यक्रम के पांचवे व अंतिम दिन मुख्य प्रशिक्षक डॉ. अरूण कुमार सिंह व उप मुख्य प्रशिक्षक डॉ. संतोष बिंद ने सभी अभिभावकों का आवाहन करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं आज अवसाद में जी रहे हैं। ललित कलाएं उन्हें इन अवसादों से मुक्त करा सकती हैं। इसलिए छात्रों को चित्रकला जैसी कलाओं को करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। 

छात्राओं की बनाई गई पेंटिंग का जायजा लेते प्रशिक्षक व प्राचार्य।

चित्रकला प्रदर्शनी में छात्राओं ने बहुत सुरुचि से प्रतिभाग किया। अपनी सुंदर पेंटिंग्स प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी में सात छात्राओं को पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। जिसमें सातवें स्थान पर सायमा बीएससी तृतीय सेमेस्टर, छठे स्थान पर कशिश सिंह बीए तृतीय सेमेस्टर, पांचवें स्थान पर अंबर इदरीस बीएससी पंचम सेमेस्टर, चौथे स्थान पर वर्षिता कैथल बीए पंचम सेमेस्टर, तीसरे स्थान पर तेजस्विनी सिंह बीएससी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर दिव्यंका सोनी बीए प्रथम सेमेस्टर रहीं। प्रदर्शनी में प्रथम स्थान सृष्टि बीएससी तृतीय वर्ष को मिला। कार्यक्रम का संचालन डा० चंद्रभूषण सिंह ने किया। डॉ. राजकुमार व आनंदनाथ ने सहयोग किया। इस अवसर पर प्रो. सरिता गुप्ता, प्रो. मीरा पाल, प्रो. शकुंतला, प्रो. श्यामजी सोनकर, प्रो. प्रशांत द्विवेदी, शरदचंद्र राय, बसंत कुमार मौर्य, डॉ. चारू मिश्रा, डा. चंद्रभूषण सिंह, डॉ. जिया तसनीम, अनुष्का छौंकर एवं आनंदनाथ सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages