सभी बच्चें यूनिफॉर्म में हों: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 27, 2024

सभी बच्चें यूनिफॉर्म में हों: डीएम

वार्डन को कारण बताओ नोटिस जारी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने जिला शिक्षा व अनुश्रवण समिति की बैठक कहा कि स्कूलों के निरीक्षण बाबत कमियों पर क्या कार्य हुए हैं, बतायें। 19 पैरामीटर के तहत कार्यो का डीएम ने टॉयलेट बाबत जानकारी ली। खंड शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि जिन संबंधित ब्लॉक में टॉयलेट नहीं हैं, उसे समन्वय बनाकर बनवायें। शुक्रवार को डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने कलेक्टेªट स्थित सभागार में जिला शिक्षा व अनुश्रवण समिति की बैठक में कहा कि जहां पर भवन बने हैं, पेंटिंग करायें। कार्यदाई संस्था का नाम लिखे। बच्चों को टॉयलेट न यूज करने बाबत क्या-क्या बीमारी हो सकती है, बतायें। मेरी छत मेरी पानी योजना के तहत जितनी जगह पर बने हैं, आख्या दें। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि जो प्रधान-सचिव नये बने हैं, उसकी

 बैठक में निर्देश देते डीएम।

लिस्ट दें। जहां-जहां पर बनी छत टपक रही है, ठीक करायें। मुख्य विकास अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भ्रमण कर समस्याओं बाबत आउटपुट दें। जिले में बच्चों की स्थिति शिक्षा के क्षेत्र में खराब है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निरीक्षण दौरान जिनके खिलाफ नोटिस जारी हुई है, उनमें क्या कार्रवाई की गई। डीएम ने बीएसए को निर्देश दिये कि किसी भी विद्यालय में पूरी पुस्तक उपलब्ध नहीं है, ये सुनिश्चित करायें। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिवरामपुर बाबत कहा कि निरीक्षण दौरान मेन्यू से खाना नहीं मिला। कहा कि वार्डन को कारण बताओ नोटिस जारी करें। जो पीएम श्री योजना के तहत कहा कि ये महत्वपूर्ण योजना है। इसमें स्वयं उनकी विशेष रूचि है। इसमें जो वित्त खर्च हुआ है, एक अच्छा मॉडल स्कूल होना चाहिए। जहां आवश्यकता है, वहां निर्माण करायें। कार्य योजना बनाकर कार्य करें। जिलाधिकारी ने बच्चों के यूनिफॉर्म बाबत निर्देश दिये कि सभी बच्चों को यूनिफॉर्म होनी चाहिए। सभी बच्चों व अभिभावक से कहे कि यूनिफॉर्म में आयें। कहा कि ये आकांक्षी जिला है। इसके बाद भी शिक्षा में सुधार नहीं हो रहा। निपुण भारत अभियान के तहत शिक्षकों ने जो कमेंटमेंट किया था, उसके शत-प्रतिशत पूर्ण करायें। बैठक में सीडीओ श्रीमती अमृतपाल कौर, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसीएनआरएलएम ओम प्रकाश मिश्रा, डीपीआरओ इंद्र नारायण सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बीके शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक एसके मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी आनंद सिंह समेत आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages