पुलिस से मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, September 25, 2024

पुलिस से मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली

रात का फायदा उठाकर साथी हुआ फरार

फतेहपुर, मो. शमशाद । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस और एसओजी के साथ एक शातिर बदमाश की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कई राउंड फार्यरिंग के बाद बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस, और लूट गई सोने की चैन बरामद की है। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भती कराया गया है। ललौली थाना प्रभारी बच्चेलाल, गाजीपुर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा, और एसओजी टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव रात में गश्त पर थे। जब वह बिंदकी से बांदा जाने वाली रोड पर शिवरी तहबलपुर मोड़ के पास पहुंचे, तो उन्हें एक बाइक पर दो लोग आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा

घटनास्थल का निरीक्षण करते पुलिस विभाग के अधिकारी।

किया, लेकिन बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगे। इस दौरान, पीछे बैठा एक बदमाश गिर गया और उसने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान रोहित यादव के रूप में हुई है, जो रसूलपुर थाना बिंदकी का निवासी है। उसके ऊपर पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं। उसका फरार साथी अभिषेक लोधी की तलाश के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। बताया गया के यह बदमाश पता पूछने के बहाने चैन लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages