वृद्धा पेंशन और छात्रवृत्ति को लेकर नहीं आनी चाहिए शिकायत - संजीव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, September 24, 2024

वृद्धा पेंशन और छात्रवृत्ति को लेकर नहीं आनी चाहिए शिकायत - संजीव

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : राज्य मंत्री समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार संजीव कुमार गोंड ने मंडली अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक निरीक्षण भवन ली। बैठक में छात्रवृत्ति, विधवा पेंशन, सामूहिक विवाह आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई। राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड ने कहा कि जगह-जगह ब्लॉक स्तर पर माइक्रो प्लान के साथ कैंप लगाकर विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों को पेंशन समय से दिया जाए। उन्होंने कहा कि सूचना के अभाव में पात्र व्यक्ति छूट जाते हैं, इसका भी प्रचार प्रसार कराए।। कहा कि ज्यादा से ज्यादा फोकस विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन पर करें। उन्होंने कहा कि जिस लाभार्थी का केवाईसी नहीं हुआ है तो सहयोग कर केवाईसी कराएं। जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि इस समस्या के


निस्तारण के लिए हम लोग  लाभार्थियों को पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। राज्य मंत्री ने मंडल में चल रहे आवासीय विद्यालयों की जानकारी ली। साथ ही कहा कि कोई समस्या है तो अवगत कराए। उन्होंने कार्यदाई संस्था शिडकों को निर्देशित किया कि जो कार्य कराए जा रहे हैं, शासन की मंशानुरूप गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए, किसी प्रकार की शिकायत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन, छात्रवृत्ति से किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, हमीरपुर राम शंकर पटेल, बांदा अभिषेक अवस्थी, अधिशासी अभियंता सिडको राजेश चौधरी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages