सभी घाटों की नियमित कराई जाए साफ-सफाई : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 27, 2024

सभी घाटों की नियमित कराई जाए साफ-सफाई : डीएम

सिंगल यूज प्लास्टिक के जब्तीकरण की नियमित करें कार्रवाई 

कूड़ा करकट फैलाने वाले निजी अस्पतालां को जारी की जाए नोटिस 

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गॉंधी सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने गंगा को निर्मल व अविरल बनाने हेतु महाकुंभ 2025 की मांगी गई कार्य योजना पर संबंधित विभागों से प्राप्त सूचना को संकलित कर रिपोर्ट बनाकर शीघ्र भेजने के निर्देश डीएफओ को दिये। डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि गंगा के किनारे बने घाटो की नियमित साफ-सफाई कराये। साथ ही कूड़ा पात्र में पड़े कूड़ा का निस्तारण नियमित करायें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी, ईओ को निर्देश दिये कि ग्रामीण/शहरी इलाके से यदि गंगा यमुना/सहायक नदियों में ड्रेनेज का निस्तारण हो रहा है उसका सर्वे कर रिपोर्ट से अवगत करायें। साथ ही उपायुक्त उद्योग एवं

जिला गंगा समिति व पर्यावरण समिति की बैठक में भाग लेते डीएम व अन्य।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी संयुक्त रूप से सर्वे कर यदि नदियो में ड्रेनेज/वेस्ट का निस्तारण हो रहा हो तो कि रिपोर्ट से अवगत कराये। उन्होंने कहा कि गंगा की धारा को स्वच्छ, अविरल बनाये रखने हेतु नागरिकों को जागरूक किया जाये। जिला पर्यावरण समिति की बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, ई-वेस्ट प्रबंधन, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम आदि बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक की जब्तीकरण की कार्यवाही नियमित करने के निर्देश संबंधितो को दिये। व्यापारियों/दुकानदारो को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरूक करें। साथ ही कपड़े व जूट के थैले का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी करें। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन संवेदनशीलता के साथ करते हुए इसका निस्तारण नियमानुसार करायें। जैव चिकित्सा अपशिष्ट का निस्तारण सही तरीके से करायें। साथ ही प्राईवेट अस्पतालों में जैव चिकित्सा अपशिष्ट का निस्तारण सही ढंग से हो, इसकी निगरानी बनाये रखें। साथ ही औचक निरीक्षण भी करें। यदि निस्तारण सही ढंग से नही हो रहा हो तो नोटिस देते हुए चेतावनी दी जाये। यदि पुनरावृति हो तो नियमानुसार कड़ी कार्यवाही भी की जाये। ग्रामो मे कूड़ा निस्तारण हेतु कितने आरआरसी सेंटरों बन गए है और कितने क्रियाशील है उसकी रिपोर्ट से अवगत कराने साथ ही जनपद में संचालित बायो गैस प्लांट की क्षमता, उत्पादन की रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये। वर्ष 2024-25 में रोपित किये गए पौधों की स्थिति की रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश संबंधितो को दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप, डीएफओ रामानुज त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, डीडीएजी राममिलन सिंह परिहार, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी नवल किशोर सचान, उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह, नामित सदस्य/संयोजक नमामि गंगे शैलेन्द्र शरन सिंपल, नामित सदस्य पंकज त्रिवेदी, दीपक श्रीवास्तव, समस्त ईओ सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages