दूर-दूर तक जायें ऐतिहासिक रामलीला का संदेश: महंत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 27, 2024

दूर-दूर तक जायें ऐतिहासिक रामलीला का संदेश: महंत

18 दिनों तक चलेगी रामलीला

राजापुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कस्बे के रामलीला भवन में रजिस्टर्ड तुलसीकृत प्राचीन रामलीला कमेटी के तत्वावधान में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मुकुट पूजा हुआ। शुक्रवार को रामलीला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा व रामलीला कमेटी के संरक्षक लक्ष्मी प्रसाद मिश्र, प्रबंधक राजकुमार उपाध्याय, कार्यवाहक अध्यक्ष सोमनाथ, सतीश चन्द्र मिश्र, अशोक द्विवेदी, मंटू गुप्ता आदि की मौजूदगी में रामलीला भवन में पं गंगा प्रसाद पाण्डेय, पं अटल बिहारी वाजपेई विधवत मंत्रोच्चारण कर मुकुट पूजा सम्पन्न कराई। कमेटी संरक्षक लक्ष्मी प्रसाद मिश्र ने कहा कि संत शिरोमण गोस्वामी तुलसीदास संवत 1633 ई में सर्वप्रथम काशी व द्वितीय सोपान में भगवान राम के चरित्र का मंचन गोस्वामी तुलसीदास ने शुरू किया था। उस परम्परा का निर्वहन करने को राजापुर

 मुकुट पूजन करते महंत आदि।

नगरवासियों के सहयोग की जिम्मेदारी बनती हैं। कहा कि रामचरितमानस के सातों कांड की लीलायें तुलसीधाम के मंच पर अनवरत 18 दिनों तक की जाती हैं। रामराज्याभिषेक के साथ लीला का समापन किया जाएगा। तुलसी जन्मभूमि राजापुर में एक ऐतिहासिक रामलीला का संदेश दूर-दूर तक जाना चाहिए। रामलीला कमेटी प्रबंधक राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि रामलीला मंचन को चुनिन्दा कलाकारों को बुलाया गया है। जिससे भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम की लीलाओं का अद्वितीय मंचन देखने को मिलेगा। बांदा के महंत संगमलाल दीक्षित अपने कलाकारों के साथ मुकुट पूजा में अपनी सहभागिता दी है। मुकुट पूजा में संतोष कुमार सोनी, रमन मोदनवाल, दीपक जायसवाल, संतोष अग्रहरि, रामनरेश गुप्ता, अनिल मिश्रा, शिवबाबू तिवारी, शिवपूजन गुप्ता ,भारत जायसवाल, प्रशांत तिवारी मनोज जायसवाल, आदि गणमान्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages