अधिकारियों ने किया गांव का भ्रमण, किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, September 24, 2024

अधिकारियों ने किया गांव का भ्रमण, किया निरीक्षण

बड़ागांव में सड़क निर्माण में गड़बड़ी पर की गई थी शिकायत

बबेरू, के एस दुबे । सड़क निर्माण न होने से परेशान ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी ने अधिकारियों से शिकायत की थी। अधिकारियों के समक्ष शिकायत पहुंची तो तत्काल कार्रवाई हुई और अधिकारी बड़ागांव पहुंच गए। वहां पर निरीक्षण किया और तत्काल सड़क मरम्मत के निर्देश देने के साथ ही लापरवाही करने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बबेरु तहसील के ग्राम बड़ागांव में पूरी तरह से जल जीवन मिशन के द्वारा तोड़े गए मार्गों चौपट होने की समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक ने जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी। बताया गया था कि पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क की मरम्मत नहीं की गई। इसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदार अधिकारी इस ओर से आंखें फेरे हुए हैं। कंपनी के पीएमओ, अभिषेक सिंह और जेई रीतेश चौरसिया साहब जल जीवन मिशन रवि कुमार सुपर वाइजर अवस्थी ट्वीवेल कंपनी सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों को समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक ने गांव के लोगों को साथ लेकर जमीनी हकीकत अवगत करवाया। साथ ही तत्काल तोड़े गए मार्गों को निर्माण करवाने का आग्रह करते हुए विधिवत जॉच

अधिकारियों को सड़क मरम्मत की हकीकत दिखाते समाजसेवी

का दोषियों पर विधिक कार्यवाही करवाने की बात कही। अधिकारियों के द्वारा साफ तौर कहा गया कि पटेल ने बड़ागांव की रास्तों के बारे में जानकारी दी और अधिषासी अभियंता जल जीवन मिशन ने जांच कर निर्माण कार्य शुरू करवाते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों के ऊपर जल्द कार्यवाही कराकर अवगत कराने की बात कही। समाजसेवी ने चेतावनी दी है कि अगर सड़क मरम्म्त होने के साथ ही लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो बुधवार को तमाम ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए मामले से अवगत कराया जाएगा और कार्रवाई की मांग की जाएगी। इस मौके पर रामदेव, सुरेन्द्र पटेल प्रतिनिधि ग्राम प्रधान,धीरेंद्र सिंह पटेल, अनंत पटेल, गणेश प्रसाद, सदस्य क्षेत्र पंचायत बबेरू,अशोक खेंगर, दुर्गेश, पूनम देवी, वंदना देवी, कुशमा देवी, राम सखी, चमेली, अरुण , पंचराम, मुन्ना, अरविंद, सुन्दर, रामशरण, विष्णु, श्रीधर, राजाभाइया, संजय, कल्लू, विनोद, रामखेलावन, अवनीश यादब, राजू, नीरज , मनमोहन, अखिलेश, रोहित , सरोज, प्रेमचंद्र, रमेश, बाला प्रसाद, सदाशिव, रामप्रसाद, निरंजन, विष्णु पटेल बजाज,आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages