तुलसी वॉटरफॉल बना आकर्षण का केंद्र - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 22, 2024

तुलसी वॉटरफॉल बना आकर्षण का केंद्र

वॉटरफॉल को पर्यटन स्थल बनाने का कार्य शुरू

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । बारिश के मौसम में वॉटरफॉल व झीलों का प्राकृतिक सौंदर्य देखने को पर्यटक दूर-दूर से निकल पड़ते हैं। जिले के मानिकपुर तहसील में स्थित तुलसी वॉटरफॉल इस समय पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। रविवार को प्रकृति प्रेमी परिवारों के साथ यहां लखनऊ, दिल्ली, फतेहपुर व कानपुर से सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं। वॉटरफॉल से गिरते पानी के साथ उभरते धुआ का दृश्य पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। पहाड़ों से गिरते पानी की आवाज व उसकी शीतलता हर किसी को प्रकृति के करीब ले आती है। तुलसी वॉटरफॉल को एक पर्यटन स्थल बतौर विकसित करने को प्रशासन ने तेजी से कार्य शुरू कर दिया है। वन विभाग ने सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग कर दी है। पर्यटकों को घूमने के अन्य साधन भी तैयार किये हैं। प्रतिदिन यहां 500 से 1000 लोग

 तुलसी वाटरफाल में लगी बैरिकेडिंग।

वॉटरफॉल का नजारा देखने आते हैं, लेकिन अभी तक टिकट की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। फतेहपुर से परिवार के साथ आए सत्येंद्र ने बताया कि हम यहां अक्सर आते हैं। यहां की सुंदरता अद्भुत है। बच्चों के साथ समय बिताने को ये एक बेहतरीन जगह है। हमने परिवार के साथ काफी इंजॉय कर सेल्फी लिया। तुलसी वॉटरफॉल की प्राकृतिक छटा अन्य पर्यटक स्थलों से बिल्कुल अलग है। तुलसी वॉटरफॉल जल्द ही देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल हो सकता है। इस अद्भुत प्राकृतिक स्थल के प्रति लोगों की रुचि इसे एक विशेष पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages