देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत का निर्माण करना अत्यन्त महत्वपूर्ण - डॉ अनिल कुमार मिश्रा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, September 25, 2024

देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत का निर्माण करना अत्यन्त महत्वपूर्ण - डॉ अनिल कुमार मिश्रा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ के अपर निदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्रा एवं सहायक कुलसचिव डॉ निशिथ नागर के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा के तहत इग्नू अध्ययन केन्द्र में निबंध लेखन प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान पौधरोपण किया गया। साथ ही अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ बनाये रखने के लिए स्वच्छता शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर एक स्वच्छता रैली निकाली गयी। अपर निदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आस-पास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक से अधिक पेड़ लगाना, कचरामुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलबध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। देश में पर्यटन को बढ़ावा देने


के लिए स्वच्छ भारत का निर्माण करना अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि इग्नू के स्नातकोत्तर, स्नातक एवं डिप्लोमा कार्यक्रमों के जुलाई, 2024 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतः आनलाइन है। आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 200 रूपए विलम्ब शुल्क के साथ 30 सितम्बर तक है। सहायक कुलसचिव डॉ निशिथ नागर ने बताया कि यह अभियान न केवल नागरिकों को स्वच्छता सम्बन्धी आदतें अपनाने बल्कि, हमारे देश की छवि स्वच्छता के लिए तत्परता से काम कर रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो विनय कुमार चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय में स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता सम्बन्धी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन स्वच्छता पखवाडे के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना और रोवर-रेंजर्स आदि द्वारा किया जा रहा है। इग्नू के समन्वयक डॉ धर्मेन्द्र सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर स्वच्छता रैली भी निकाली गयी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages