जीजीआईसी में छात्राओं को दी गई वित्तीय जानकारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, September 26, 2024

जीजीआईसी में छात्राओं को दी गई वित्तीय जानकारी

छात्राओं को वित्तीय निर्णय लेने में सक्षम बनाना कार्यक्रम का उद्देश्य

बांदा, के. एस दुबे । प्रेमांश फाउंडेशन की ओर से राजकीय बालिका इंटर कालेज में गुरुवार को वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं को बचत और निवेशन के बारे में जानकारी देते हुए उनके सुनहरे भविष्य के बारे में अवगत कराया गया। प्रो. अनूप शुक्ला ने सरकारी वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बजट, बचत, निवेश बहुत ही जरूरी है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को वित्तीय निर्णय

कार्यक्रम के दौरान मौजूद छात्राएं

लेने में सक्षम बनाना है। ताकि भविष्य में प्रभावी और समझदारी से निर्णय ले सकें। साथ-साथ वित्तीय प्रबंधन, बजट बनाना और निवेश के बारे में गहरी समझ हासिल कर सकें। इसके साथ ही साइबर क्राइम पर प्रकाश डाला गया। बताया गया कि कभी किसी भी अंजान व्यक्ति यथ्संस्थाओं से प्राप्त लिंक व ऐप को डाउनलोड न करें। इसके साथ ही कोई जानकारी शेयर न करें। क्योंकि आपके साथ कभी भी धोखा हो सकता है। कार्यक्रम में कालेज की वरिष्ठ प्रवक्ता रेखा राजा, प्रियंका सिंह, अभिलाषा सिंह और अंजली गुप्ता आदि मौजूद रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages