सिलौटा योजना का हुआ निरीक्षण: घरों को मिला रहा पानी-जल संयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, September 26, 2024

सिलौटा योजना का हुआ निरीक्षण: घरों को मिला रहा पानी-जल संयोजन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सिलौटा योजना में जल जीवन मिशन के तहत कराये कार्यों का स्थलीय निरीक्षण हुआ। इस दौरान विभिन्न गांवों में हर घर जल योजना के तहत जल संयोजन व नियमित जलापूर्ति की पुष्टि हुई। वर्तमान में योजना ट्रायल रन में है, जो अगले तीन महीनों तक चलेगा। बरहट गांव में 92 परिवारों को नल संयोजन प्रदान किया है। जल आपूर्ति की नियमितता सुनिश्चित करने बाबत संबंधित अधिकारियों व पम्प ऑपरेटर के मोबाइल नंबर ग्राम सभाओं में उपलब्ध कराये गये। पाइपलाइन में किसी भी लीकेज की स्थिति में मरम्मत कार्य किया जा रहा है।

 निरीक्षण करते अधिकारी।

प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित सहाय ने बताया कि सिलौटा मुस्तकिल पेयजल योजना के तहत अहीरा, बरहट, घुरेहटा गांवों में पानी की नियमित आपूर्ति हो रही है। अहिरा गांव के 226 परिवारों को जल संयोजन दिया गया है। कुछ दिन पहले लाइन में रुकावट के कारण 7-8 घरों में जल आपूर्ति बाधित हुई थी, जिसे तत्परता से ठीक कर दिया गया। घुरेहटा गांव में भी सभी परिवारों को नल संयोजन प्रदान किया गया है, और नियमित जलापूर्ति चालू है। लगभग 30 घरों में पाइपलाइन की तकनीकी खराबी के कारण जल आपूर्ति बाधित हुई थी, जिसे सुधार कर लिया गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages