बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों का इंटेक्ट कंपनी मैं हुआ चयन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, September 26, 2024

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों का इंटेक्ट कंपनी मैं हुआ चयन

देवेश प्रताप सिंह राठौड़ 

उत्तर प्रदेश झांसी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल द्वारा बीटेक ,बीएससी गणित संख्याकी और कंप्यूटर विज्ञान के छात्रों के लिए 3.5 लाख के सैलरी पैकेज के लिए ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। समन्वयक डॉ संदीप अग्रवाल ने बताया कि इंटेक्ट कंपनी ले तरफ से एच आर आदित्य नारायण ने छात्रों को कंपनी और जॉब प्रोफाइल के बारे में जानकारी दी।सर्वप्रथम छात्रों का  ग्रुप डिस्कशन राउंड हुआ और फिरइंटरव्यू लिया गया। इंटरव्यू के बाद संजना कुमारी,   सत्य प्रकाश सिंह, जान्हवी मिश्र, अंजली दक्ष, प्रियांशु पांडेय चयनित हुए।


कंपनी के तरफ से कंपनी की सीईओ सांभवी श्रीवास्तव, सीनियर एचआर आदित्य नारायण, एचआर टीना शर्मा, कोमल शर्मा, शुभम गेरा, भूमिका सामंत उपस्थित रहे। कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय, प्रो एम एम सिंह(संयोजक) ने ड्राइव में चयनित छात्रों को बधाई दी और छात्रों का भी उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ये निरंतर अभ्यास और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़े। ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल के कुशल मार्गदर्शन में पूरे कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। डॉ संजय सिंह सिंगल (तकनीकी सहायक), श्री अंकित राठौर इस अवसर पर उपस्थित रहे और उन्होंने पूरे आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages