सेवा पखवाड़ा: स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का होगा आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 22, 2024

सेवा पखवाड़ा: स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का होगा आयोजन

प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन पर मनाया जा रहा सेवा पखवाड़ा

बांदा, के एस दुबे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा द्वारा जारी सेवा पखवाड़ा के तहत अन्तर्गत सोमवार को जिले की चारों विधानसभाओं में 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं और पुरुषों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी ने बताया कि सदर विधानसभा का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर जिला चिकित्सालय में आयोजित किया जाएगा। वहां मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी उपस्थित रहेंगे। तिंदवारी विधानसभा का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी में

भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी

आयोजित किया जायेगा जहां मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह, बबेरू विधानसभा का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में आयोजित किया जायेगा, जहां मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल तथा नरैनी विधानसभा का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी में आयोजित किया जायेगा, जहां मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ओममणि वर्मा उपस्थित रहकर इन स्वास्थ्य शिविरों का उदघाटन करेंगे। मीडिया प्रभारी श्री द्विवेदी ने बताया कि भाजपा के प्रदेश महामंत्री तथा बुन्देलखण्ड क्षेत्र प्रभारी अनूप गुप्ता मंगलवार, 24 सितम्बर को तिंदवारी मंडल में मंडल की अहम बैठक लेंगे और सदस्यता अभियान में भाग लेंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages