Pages

Friday, December 20, 2024

ओटीएस शिविर में दी जानकारियां, कई बिजली कनेक्षन काटे गए

कैंप में बकाएदारों से ढाई लाख रुपये का बकाया वसूला गया

उपभोक्ताओं से समय से बिल जमा करने का किया आवाहन

बांदा, के एस दुबे । समय से बिजली बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्षन काट दिए गए। करतल क्षेत्र में आयोजित ओटीएस शिविर में उपभोक्ताओं ने ढाई लाख रुपये का बकाया जमा किया। बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि समय से बिजली बिल का भुगतान करें, इससे तमाम सरचार्ज आदि से बचा जा सकता है। कई बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्षन काट दिए गए। विद्युत वितरण उपखंड नरैनी द्वारा कस्बा के पंचायत भवन परिसर में विद्युत बकाए की वसूली के लिए एक मुश्त समाधान योजना के तहत शिविर आयोजित किया गया, जिसमें विद्युत उपभोक्ताओं को बताया गया कि विद्युत के बकाए बिल में ब्याज में 100 फीसदी छूट दी जा रही है,

बिजली शिविर में मौजूद अधिकारी और उपभोक्ता

जिसका वह लाभ उठाए। कैंप में विद्युत बकाएदारों से करीब ढाई लाख रुपए की वसूली की गई और दर्जनभर विद्युत बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। बिजली विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीण उपभोक्ताओं से कहा कि आसानी के साथ बिजली बिल जमा किया जा सकता है, लेकिन लापरवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि ओटीएस योजना का लाभ उठाते हुए एकमुष्त भुगतान करें। आगामी दिनों में भी ओटीएस कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप में विद्युत वितरण उपखंड नरैनी के टीजी-2 प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार, लाइनमैन पवनेश कुमार, मैकू, दुर्गा प्रसाद, प्रेमचंद्र, रमजानी एवं मीटर रीडर अनिल कुमार के साथ-साथ विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment