शिविर में ग्रामीणों को मिला कई स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 18, 2024

शिविर में ग्रामीणों को मिला कई स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

33 लाभार्थियों के बने आयुष्मान कार्ड, गर्भवती महिलाओं की हुई गोदभराई

फतेहपुर, मो. शमशाद । आकांक्षी ब्लॉक हथगांव की ग्राम पंचायत अमिलिहापाल में स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, बाल विकास पुष्टाहार विभाग एवं पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से स्वास्थ्य शिविर व आयुष्मान शिविर का सफल आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अमित चौरसिया, एडीओ पंचायत अनुपम शर्मा, सीडीपीओ संतोष के सहयोग से अब तक ब्लॉक के नौ ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य शिविरों व आयुष्मान शिविरों का सफल आयोजन किया गया। शिविर में कुल 52 लोगों की मधुमेह और ब्लड प्रेशर की जांच की गई, जबकि 152 लोगों की सामान्य बीमारियों की जांच की गई। जिससे उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी प्राप्त हुई। इसके साथ ही पांच गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य आयुष्मान

ग्राम पंचायत अमिलिहापाल में लगे शिविर का दृश्य।

मित्र द्वारा किया गया, जिसमें कुल 33 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव, सीएचओ प्रदीप सिंह, फार्मासिस्ट कैलाश, एएनएम पूजा देवी, एलटी विश्वदीपक, प्रधान रमेश कुमार, गौरव, ग्राम पंचायत अधिकारी अवधेश कुमार, मुख्य सेविका शिव कन्या और पिरामल फाउंडेशन की टीम ने योगदान दिया, जिससे ग्रामीणों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सका। बच्चों के स्वास्थ्य की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा अन्नप्रासन और गोदभराई का कार्यक्रम किया गया। यह स्वास्थ्य शिविर ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ। जहां उन्हें विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गई। शिविर के सफल आयोजन से गांव के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है और भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की मांग की गई है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages