Pages

Friday, December 20, 2024

लैपर्ड फाइटर टीम ने जीता मैच, अमन बने मैन आफ द मैच

पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित हो रही टैलेंट सर्च लीग क्रिकेट प्रतियोगिता

बांदा, के एस दुबे । अमन सचान की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत लैपर्ड फाइटर ने एकतरफा मुकाबले में लीजेंड ब्लास्टर को करारी शिकस्त देते हुए पूरे अंक हासिल कर लिए। लीजेंड ब्लास्टर के नौ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पुलिस लाइन में खेली जा रही टैलेंट सर्च लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के छठवें दिन शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए लीजेंड ब्लास्टर टीम मात्र 89 रनों पर आलआउट हो गई। कनिष्क ने 21 व अभय पाल ने 11 रनों का योगदा दिया। लैपर्ड फाइटर के गेंदबाज लकी व फैजान ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। लक्ष्य का पीछे

मैच जीतने के बाद टीम के खिलाड़ी

करने उतरी लैपर्ड की टीम ने इस लक्ष्य को महज 13.4 ओवरों में हासिल कर लिया। लैपर्ड फाइटर के अमन सचान ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। शानदार बल्लेबाजी की बदौलत व मैन ऑफ द मैच चुने गए। आयोजकों ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजन समित अध्यक्ष ललित प्रताप, उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, संरक्षक दिलीप सिंह गौर, बीडीसीए सचिव वासिफ जमा खां, शिवम साहू, पुलिस लाइन पीटीआई संजय मिश्रा, सामाजिक एकता सोसाइटी अध्यक्ष शेर खान, प्रबंधक नजरा खातून, कोषाध्यक्ष शिवम गुप्ता आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment