Pages

Wednesday, February 26, 2025

कन्या भोज के बाद भंडारे में श्रद्धालुओं ने छका प्रसाद

कंचन पुरवा काली देवी मंदिर में भाजपा नेता ने किया भव्य आयोजन

बांदा, के एस दुबे । महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर शहर के कंचन पुरवा स्थित काली देवी मंदिर में बुधवार को कन्या भोज और भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजक भाजपा नेता श्याममोहन धुरिया ने महाशिवरात्रि पर्व की सभी को बधाई दी। महाशिवरात्रि के पर्व पर आयोजित भंडारे में सबसे पहले कन्याओं को भोज कराया गया। इसके बाद भाजपा नेता ने सभी को उपहार दिए। भंडारे का शुभारंभ होने पर मोहल्लावासियों के अलावा शहर के विभिन्न

मंदिर परिसर में भोज करतीं कन्याएं।

इलाकों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने जगत माता का दर्शन किया और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में पहुंचने वाले शिवभक्तों को ठंडई का वितरण भी किया गया। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। इस दौरान इस दौरान रोहित द्विवेदी, बालेंद्र तिवारी, पंकज शुक्ला, बलवीर सिंह, सुरेश चंद पांडे, राजा सिंह, कुलदीप सिंह, योगेश धुरिया, रोहित धुरिया, विवेकराज मिश्र, राजकुमार पाठक, श्याम अग्निहोत्री, कुलदीप श्रीवास, विक्की, सच्चू आशू समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment