Pages

Tuesday, February 25, 2025

अधिवक्ताओं ने काले कानून की जलाई प्रतियां

माडल बार के बैनर तले तहसील में किया प्रदर्शन

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । तहसील परिसर में मंगलवार को मॉडल बार एसोसिएशन खागा के अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कथित वकील विरोधी कानून के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने काले कानून की प्रतियां जलाकर नारेबाजी की और सरकार से इस कानून को तत्काल वापस लेने की मांग की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र श्रीवास्तव व महामंत्री चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि यह कानून वकीलों के अधिकारों का हनन करता है और न्याय व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा।

खागा तहसील परिसर में कानून की प्रतियां जलाते अधिवक्ता।

अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि यह कानून वापस नहीं लिया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। इस दौरान अधिवक्ता अखिलेश अग्रहरि, भोले, अरुण, गोविंद, अखिलेश यादव, मुकुल सहित बड़ी संख्या में वकील मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में सरकार से इस कानून को निरस्त करने की मांग की। विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन अधिवक्ताओं ने साफ किया कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।


No comments:

Post a Comment