Pages

Wednesday, February 26, 2025

बदौसा में निकाली गई शिव बारात, डीजे की धुन पर थिरके शिव भक्त

बदौसा, के एस दुबे । कस्बे में महाशिवरात्रि के अवसर पर गाजे बजे के साथ, भगवान भोलेनाथ की बारात निकली गई। भगवान श्रीराम सीता, हनुमान और राधा कृष्ण की भव्य झांकी निकाली गई। जगह जगह जलपान की व्यवस्था रही, थानाध्यक्ष सुभाष वर्मा अपने पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। केपी शास्त्री महाविद्यालय परिसर में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम आयोजित हुआ। बुधवार को कस्बे में गतवर्षों की भांति पुरानी बाजार शिव मंदिर से भगवान शंकर की बारात निकली गई। कस्बे में बांदा रोड, स्टेशन रोड, हड़हा रोड, पुरानी बाजार, निजामी नगर होते हुए। हनुमान मंदिर के पास बरात का समापन किया। केपी शास्त्री महाविद्यालय परिसर में शिव बारात का स्वागत एवं भव्य झांकी के साथ

बदौसा में कार्यक्रम के दौरान नृत्य करते शिवभक्त।

आर्केस्ट्रा हुआ। शिव बरात में जिले के व्यापारी नेता चारु चंद्र खरे, कमलेश गुप्ता, प्रेम गुप्ता बांदा, कस्बे के डॉ रामसूजन त्रिपाठी पूर्व प्राचार्य संस्कृत महाविद्याय गौशाला, उदित नारायण द्विवेदी, नवीन जैन अखलेश यादव, रमाशंकर गुप्ता, हरिओम बाजपेई, रविशंकर वामरे, अभिषेक सोनी, अभिषेक गुप्ता, अंशु गुप्ता, शिवप्रसाद उर्फ शिवा, शैलेन्द्र कुशवाहा, विजय यादव नगर अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, धर्मेंद्र सिंह खटीक महामंत्री भाजपा अनुसूचित मोर्चा, हरिशंकर दुवे, ऋषिकेश दुवे, अभिषेक सोनी, रज्जू गुप्ता, हरिओम सोनकर, रज्जू वर्मा, बरछा(ब) प्रधान विनोद गांधी, सन्तोष कुशवाहा, कन्हैया श्रीवास्तव, भैरम सोनी, रजनी रैकवार, मीना रैकवार, टिंकू गुप्ता, अतुल गुप्ता सहित सैकड़ों नर नारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment