Pages

Tuesday, February 25, 2025

जबरन वसूली करने वाले तीन शातिर हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

 तीनो अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज हैं गैंगेस्टर एक्ट समेत कई मामले

बांदा, के एस दुबे  । जबरन वसूली करने वाले तीन शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों को मटौंध थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनो अभियुक्तों पर गैगेस्टर एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं।
गौरतलब हो कि थाना मटौन्ध क्षेत्र के रहने वाले जानू पुत्र छिद्दू खान ने दिनांक 17 फरवरी को थाना मटौंध पर भूरागढ़ निवासी तीन हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तो द्वारा जबरन वसूली करने के मामले में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस पर थाना मटौन्ध पर अभियोग पंजीकृत किया गया। मंगलवार को मटौन्ध पुलिस ने तीन शातिर हिस्ट्रीशीटर
पुलिस गिरफ्त में तीनो हिस्ट्रीशीटर।

अभियुक्तों इद्दू पुत्र हुसैना, राशिद पुत्र इद्दू, निवासी भूरागढ़, और शहीदा उर्फ शहीद अहमद पुत्र इद्दू निवासी भूरागढ़ को गिरफ्तार किया है। बता दें कि तीनों अभियुक्त थाना मटौन्ध के हिस्ट्रीशीटर हैं। इनमें इद्दू पुत्र हुसैना पर हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट आदि सहित कुल 11 मामले, राशिद पुत्र इद्दू पर गैंगस्टर, चोरी आदि सहित कुल 17 मामले व शहीदा उर्फ शहीद अहमद पर गैंगस्टर, चोरी आदि सहित पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी मटौंध संदीप कुमार, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल विमल मिश्र, कांस्टेबल अश्वनी कुमार, अंकित सिंह शामिल रहे।













No comments:

Post a Comment